नब्बे के दशक में पलायन हुआ, अब उद्योग बिहार में लगने शुरू हो चुके हैं : नित्यानंद राय

पीरपैंती। प्रखंड के अकबरपुर में बुधवार को एनडीए की सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:03 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:03 AM (IST)
नब्बे के दशक में पलायन हुआ, अब उद्योग बिहार में लगने शुरू हो चुके हैं : नित्यानंद राय
नब्बे के दशक में पलायन हुआ, अब उद्योग बिहार में लगने शुरू हो चुके हैं : नित्यानंद राय

पीरपैंती। प्रखंड के अकबरपुर में बुधवार को एनडीए की सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अब बिहार में बेरोजगार और बेबस लोग नहीं रहेंगे। सभी को रोजगार मिलेगा। उन्हें 90 के दशक में पलायन हुआ ेलेकिन उद्योग बिहार में लगने शुरू हो चुके हैं।

राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकार में चहुंमुखी विकास हो रहा है। आज घर-घर नल का जल, शौचालय एवं हर गरीबों के घर में गैस का कनेक्शन पहुंच चुका है। क्या किसी से जाति प्रमाण पत्र मांग किया गया है। जनधन खाता जब पीएम व गृह मंत्री ने खोलवाया तो लोग हंस रहे थे। आज जनधन खाता नहीं होता तो माननीय प्रधानमंत्री कोरोना संकटकाल में हर गरीबों के खाते में पैसे कैसे पहुंचाते। पीएम ने वैश्विक महामारी में देखा कोई गरीब भूखे न सोए हर गरीब को अनाज दिलवाने का कार्य किया। जो विकास किया है वही विकास करेगा। जो विकास किया ही नहीं है वो जात-पात में बांट कर वोट लेने का कार्य करेगा। पीएम व सीएम ने जितने योजना बिहार में दिए क्या जाति देख कर। आज हर किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है। किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं। बिहार में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को शिक्षा मित्र, विकास मित्र, टोला सेवक, किसान सलाहकार,की बहाली एनडीए की सरकार में हुआ। आज हर गली में सड़क का जाल बिछा दिया गया। बिहार के जिस जिला में मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिग कॉलेज नहीं है वहां सरकार बनते ही दोनों कॉलेज स्थापित कर हिदी भाषा मे पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही तीन लाख शिक्षक व एक लाख स्वास्थ्य विभाग में जॉब दिया जाएगा। कुछ लोग जात पात पर बांट भ्रम फैला रहे हैं। आज हर घर बिजली पहुंची है। प्रधान मंत्री जी ने घोषणा किया है। कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले बिहार में आएगी और निश्शुल्क दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि बिहार में चार क्रांति आएगी और बिहार का चहुंमुखी विकास होगा। औद्योगिक क्रांति, कृषि, श्वेत एवं नीली क्रांति से बिहार आत्मनिर्भर बनेगा।

chat bot
आपका साथी