उधाडीह में बदला मतदान केंद्र तो वोटरों ने किया किनारा

सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के उधाडीह में मतदान केंद्र बदलने पर वोटरों में काफी नाराजगी दिखी। इसका असर मतदान पर पड़ा। उधाडीह के बूथ संख्या 33 पर 598 वोटरों होते हुए भी मत फीसद काफी कम रहा। बुधवार को दोपहर ढ़ाई बजे तक बूथ पर 99 वोटरों ने मताधिकार का उपयोग किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:03 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:03 AM (IST)
उधाडीह में बदला मतदान केंद्र तो वोटरों ने किया किनारा
उधाडीह में बदला मतदान केंद्र तो वोटरों ने किया किनारा

भागलपुर। सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के उधाडीह में मतदान केंद्र बदलने पर वोटरों में काफी नाराजगी दिखी। इसका असर मतदान पर पड़ा। उधाडीह के बूथ संख्या 33 पर 598 वोटरों होते हुए भी मत फीसद काफी कम रहा। बुधवार को दोपहर ढ़ाई बजे तक बूथ पर 99 वोटरों ने मताधिकार का उपयोग किया।

उधाडीह के नाट्य कला काली मंदिर के मतदान केंद्र को आदर्श नाट्य कला परिषद में स्थानांतरित कर दिया गया। मतदाताओं ने बताया कि पूर्व एवं निरस्त मतदान केंद्र से निर्धारित मतदान केंद्र की दूरी लगभग दो किलोमीटर है। जहां बुजुर्ग महिला व रोगियों को जाना संभव नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि एक ओर प्रशासन वोटिंग करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। वहीं वोटरों की सुविधा को दरकिनार भी कर रही है।

chat bot
आपका साथी