चार घंटे बाद हुआ मतदान शुरू

बांका। तिलकपुर पंचायत अंतर्गत खीरजान गांव के ग्रामीणों ने विकास से वंचित रखने को लेकर एकजुट होकर वोट देने से इन्कार कर दिया। धोरैया विधानसभा के बूथ संख्या 77 पर 509 मतदाताओं की संख्या थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:38 PM (IST)
चार घंटे बाद हुआ मतदान शुरू
चार घंटे बाद हुआ मतदान शुरू

बांका। तिलकपुर पंचायत अंतर्गत खीरजान गांव के ग्रामीणों ने विकास से वंचित रखने को लेकर एकजुट होकर वोट देने से इन्कार कर दिया। धोरैया विधानसभा के बूथ संख्या 77 पर 509 मतदाताओं की संख्या थी। जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार नजरअंदाज करने को लेकर मतदान नहीं करने का निर्णय लिया।

खीरजान के मतदाता गांव में सड़क व नाला न बनने के कारण अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे थे। मतदाताओं का साफ कहना था कि कई गांवों में दो तीन तरफ से सड़क बन गई है। नहर पर सड़क बन रही है, लेकिन हमलोगों के गांव को सड़क व नाला से वंचित रखा गया है। बरसात में गांव की स्थिति काफी भयावह हो जाती है। सड़क पर ग्रामीणों द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर भी लगाए गए थे। अंचलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के आश्वासन के बाद खीरजान गांव के मतदाता मतदान करने को तैयार हुए। मतदान करीब चार घंटे बिलंव 11 बजे के बाद से शुरू हुआ।

chat bot
आपका साथी