आदर्श बूथ पर मतदाताओं को दिया गया गुलाब का फूल

बांका। इंटर स्तरीय उच विद्यालय नवादा बाजार बूथ संख्या 82 गुसाईंचक संख्या 87 कन्या मध्य विद्यालय रजौन पुनसिया जगन्नाथपुर मोहनपुर मुरादपुर सहित करीब 15 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण विलंब से मतदान शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:16 PM (IST)
आदर्श बूथ पर मतदाताओं को दिया गया गुलाब का फूल
आदर्श बूथ पर मतदाताओं को दिया गया गुलाब का फूल

बांका। इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार बूथ संख्या 82, गुसाईंचक संख्या 87, कन्या मध्य विद्यालय रजौन, पुनसिया, जगन्नाथपुर, मोहनपुर, मुरादपुर सहित करीब 15 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण विलंब से मतदान शुरू हुआ।

बूथ संख्या 82 नवादा उच्च विद्यालय में ईवीएम खराबी के चलते दो घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ। इधर, मध्य विद्यालय खैरा में बूथ पर पानी की समस्या थी। थानाध्यक्ष नीरज तिवारी सहित अन्य सुरक्षा में लगे थे। इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी 102 एवं 103 को आदर्श वह तो बनाया गया था। यहां सभी मतदाताओं को सैनिटाइजर, मास्क एवं गुलाब का फूल दिया जा रहा था। कन्या मध्य विद्यालय रजौन बूथ संख्या 111 को सुरक्षित अनुसूचित केंद्र बनाया गया था। सोहानी बूथ संख्या 146 पीडब्ल्यूडी बूथ बनाया गया था। तिलकपुर एवं फैजपुर गांव के वोटरों को दो किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय करते हुए मुरादपुर गांव में वोट किया।

chat bot
आपका साथी