कड़वामारनी बूथ पर मान मनौव्वल के बाद हुआ मतदान

बांका। कटोरिया के कड़वामारनी गांव के नदी में पुल नहीं बनने के विरोध में ग्रामीणों ने वोट नहीं देने का निर्णय लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:03 PM (IST)
कड़वामारनी बूथ पर मान मनौव्वल के बाद हुआ मतदान
कड़वामारनी बूथ पर मान मनौव्वल के बाद हुआ मतदान

बांका। कटोरिया के कड़वामारनी गांव के नदी में पुल नहीं बनने के विरोध में ग्रामीणों ने वोट नहीं देने का निर्णय लिया था। गांव में बैनर लगाकर पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाने वाले बुधवार को बूथ संख्या 58 प्रो. मध्य विद्यालय कड़वामारनी के ग्रामीणों ने दो घंटा लेट से वोट देना प्रारंभ किया।

वोट डाल रहे गणेश यादव ने बताया हम लोगों की पुल की समस्या था, इसके लिए हम लोग वोट नहीं किया था, लेकिन लोकतंत्र का महापर्व है, इस को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने वोट दिया। बताया कि ग्रामीणों ने वोट नहीं देने का किया था। गांव के नदी में पुल सड़क नहीं होने से विरोध प्रदर्शन किया गया था। कितु लोकतंत्र का पर्व है। इसलिए वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे। वहीं पीठासीन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया सूचना मिली कि कड़वामारनी के लोग वोट नहीं करेंगे। इसलिए सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ किया गया। ग्रामीण के नहीं आने के कारण मतदान एक घंटा लेट से शुरू हो सका।

chat bot
आपका साथी