कोविड-19 और चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सवा आठ लाख पड़े वोट

जमुई। कोविड-19 और चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोल घेरे में रहकर सवा आठ लाख मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:15 PM (IST)
कोविड-19 और चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सवा आठ लाख पड़े वोट
कोविड-19 और चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सवा आठ लाख पड़े वोट

जमुई। कोविड-19 और चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोल घेरे में रहकर सवा आठ लाख मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। चार विधानसभा क्षेत्र के कुल 1768 मतदान केंद्रों पर 60 फीसद से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी त्रुटि ने जिला प्रशासन को खासा परेशान किया।

जिले में कुल 127 मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट बदले गए। सर्वाधिक जमुई विधानसभा क्षेत्र में 95 मतदान केंद्र पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट बदलना पड़ा। इसके बावजूद एक दर्जन मतदान केंद्रों पर शाम 7:00 बजे तक मतदान की अवधि विस्तार की नौबत आ गई। शांतिपूर्ण एवं अभूतपूर्व मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जमुई के मतदाताओं एवं मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है। अब तक की सूचना के मुताबिक तकरीबन 60 फीसद से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। सर्वाधिक चकाई और झाझा विधानसभा क्षेत्र में 62 फीसद मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि 127 मतदान केंद्रों पर वीवीपैट तब्दील किया गया जबकि 65 स्थान पर कंट्रोल यूनिट तथा 54 स्थान पर बैलेट यूनिट तब्दील करने की नौबत आई। मतदान केंद्र संख्या 281 के मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ जाने के अलावा कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। तकरीबन सभी पीसीसीपी एवं मतदान दल वापस लौटने को है। लिहाजा नक्सल प्रभावित इलाके शांतिपूर्ण मतदान बड़ी उपलब्धि है। इधर वज्रगृह में ईवीएम को जमा कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मतदान दल एवं पीसीसीपी की केकेएम कॉलेज परिसर में कतार लगी थी। इधर वीवीपैट और ईवीएम की तकनीकी त्रुटि के कारण 12 मतदान केंद्रों पर शाम 7:00 बजे तक मतदान होता रहा।

-----

मतदान प्रतिशत

विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत में

सिकंदरा- 55

जमुई- 61

झाझा- 62

चकाई- 62

औसत- 60

-----

chat bot
आपका साथी