प्रत्यशियों के भाग्य मतपेटी में हुए बंद

जमुई। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के बुधवार को 55 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:47 PM (IST)
प्रत्यशियों के भाग्य मतपेटी में हुए बंद
प्रत्यशियों के भाग्य मतपेटी में हुए बंद

जमुई। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के बुधवार को 55 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। दलीय व निर्दलीय मिलाकर कुल 15 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया।

सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होनी थी, लेकिन प्रखंड के मथुरापुर के बूथ संख्या 163 ईवीएम में खराबी आ जाने के कारण तीन घंटे एवं सिकंदरा के 134, 136 केंद्र पर एक घंटे विलंब से मतदान प्रारंभ कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए सभी 429 मतदान केंद्रों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। बता दें कि मतदान कराने के लिए मंगलवार की देर शाम तक पोलिग पार्टियों को ईवीएम समेत अन्य मतदान सामग्री देकर बूथों के लिए रवाना किया गया था। सिकंदरा विधानसभा में बनाए गए 429 मतदान केंद्रों के सिकंदरा प्रखंड में 96 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित किए गए एवं प्रखंड में 8 कलस्टर, सामान्य मतदान केंद्र की संख्या 11, नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र की संख्या 52 है। वहीं सिकंदरा विधानसभा अंतर्गत महादेव सिमरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था। मतदान केंद्रों पर सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए 1714 पोलिग पार्टियों को लगाया गया था। सिकंदरा थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ सभी बूथों का निरीक्षण करते रहे। बता दें कि कोविड-19 को देखते हुए कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के टेंपरेचर को भी नापा गया। यहां डस्टबिन एवं पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी लेकिन अन्य मतदान केंद्रों पर कहीं भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया। जिससे कोरोना संक्रमण होने का खतरा मंडराता दिखा।

chat bot
आपका साथी