2023 मतदान केंद्रों पर कमजोर मतदाता

बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में 217 गोपालपुर में 189 पीरपैंती में 180 कहलगाव में 406 भागलपुर में 322 सुलतानगंज में 387 और नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के 322 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है जहा मतदाताओं को डराया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 09:07 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 09:07 AM (IST)
2023 मतदान केंद्रों पर कमजोर मतदाता
2023 मतदान केंद्रों पर कमजोर मतदाता

भागलपुर। जिले में 2023 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहा कमजोर मतदाता वोट करेंगे। बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में 217, गोपालपुर में 189, पीरपैंती में 180, कहलगाव में 406, भागलपुर में 322, सुलतानगंज में 387 और नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के 322 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जहा मतदाताओं को डराया जा सकता है। जिले में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 2486 है। बिहपुर में 297, गोपालपुर में 306, पीरपैंती 251, कहलगाव में 481, भागलपुर में 389, सुलतानगंज में 407 और नाथनगर में 355 बूथ क्रिटिकल है। 36324 ऐसे मतदाताओं को प्रशासन ने चिन्हित किया है, जिन्हें दबंग डरा और बहका सकते हैं। दबाव में लाकर मतदान को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे मतदाताओं को बिना किसी दबाव या डर के निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है। सेक्टर ऑफिसर और पुलिस के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है और दबंग किस्म के लोगों के खिलाफ सीआरपीसी या सीसीए के तहत कार्रवाई की जा रही है। कमजोर मतदाताओं के मतदान केंद्रों को भी चिन्हित किया गया है।

chat bot
आपका साथी