कहलगांव और सुल्तानगंज में कल थम जाएगा चुनाव प्रचार

प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। जिले के कहलगांव और सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में सोमवार शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:48 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:48 AM (IST)
कहलगांव और सुल्तानगंज में कल थम जाएगा चुनाव प्रचार
कहलगांव और सुल्तानगंज में कल थम जाएगा चुनाव प्रचार

भागलपुर। प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। जिले के

कहलगांव और सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में सोमवार शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। यहां 28 अक्टूबर को मतदान होना है। मतदान कर्मियों को 27 अक्टूबर को ही ईवीएम और चुनाव सामग्रियां दे दी जाएंगी।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या कम रहने के कारण सभी मतदान केंद्र पर एक-एक ईवीएम से चुनाव होगा। प्रत्येक बूथ पर एक कंट्रोल यूनिट, एक बैलेट यूनिट और वीवीपैट दिए जाएंगे।

------------

प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। घर-घर, द्वार-द्वार जनसंपर्क किया जा रहा है। हर पार्टी के बड़े नेताओं का अना जारी है। सोमवार तक चुनावी सभाएं होंगी। इसके बाद शोर थम जाएगा। मतदाता सभी प्रत्याशियों को आशीर्वाद दे रहे हैं।

-----------

सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र : 13 प्रत्याशी

नीलम देवी (लोजपा), ललन कुमार (कांग्रेस), ललित नारायण मंडल (जदयू), हिमांशु प्रसाद उर्फ हिमांशु कुमार (रालोसपा), पंकज कुमार (जनता दल राष्ट्रवादी), नरेश दास (एसयूसीआइ सी), नंद किशोर शर्मा (लोसपा), रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल (भासपा), निर्दलीय किरण मिश्रा, मधु प्रिया, राज कुमार, राजन कुमार और रामानंद पासवान

कुल मतदाता : 327753

पुरुष : 173824

महिला : 153909

थर्ड जेंडर : 20

कुल मतदान केंद्र : 463

मूल मतदान केंद्र : 325

सहायक मतदान केंद्र : 138

................

कहलगांव विधानसभा क्षेत्र : 14 प्रत्याशी

पवन कुमार यादव (भाजपा), शुभानंद मुकेश (कांग्रेस), कृष्ण कुमार मंडल (बसपा), अनुज कुमार मंडल (एनसीपी), अनिल यादव (जाप), गुलाम अहमद (भारतीय सबलोक पार्टी), प्रतिमा देवी (भापा लोकतांत्रिक), भागीरथ कुमार (भासपा), मनोज कुमार यादव (वंचित समाज पार्टी), रामचंद्र मंडल (भारतीय जनक्रांति दल), निर्दलीय विजय कुमार यादव, भोला हरिजन, महेन्द्र तांती, सदानंद सिह।

कुल मतदाता : 330775

पुरुष मतदाता : 174132

महिला मतदाता : 156636

थर्ड जेंडर : 07

कुल मतदान केंद्र : 483

मूल मतदान केंद्र : 330

सहायक मतदान केंद्र : 153

chat bot
आपका साथी