Bihar Chunav 2020: सुरजेवाला बोले, चुनाव में हार देख पाकिस्तान की शरण में चली जाती है भाजपा

Bihar Chunav 2020 कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि चुनाव में हार दिखते ही भाजपा पाकिस्तान की शरण में चली जाती है। बिहार की जनता ने भाजपा को सिरे से खारिज किया तो बौखलाहट में भाजपा नेतृत्व हार पचा नहीं पा रहा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 06:19 AM (IST)
Bihar Chunav 2020: सुरजेवाला बोले, चुनाव में हार देख पाकिस्तान की शरण में चली जाती है भाजपा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला।

पटना, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि चुनाव में हार दिखते ही भाजपा पाकिस्तान की शरण में चली जाती है। बिहार की जनता ने भाजपा को सिरे से खारिज किया तो बौखलाहट में भाजपा नेतृत्व हार पचा नहीं पा रहा। पहले दौर के चुनाव में करारी हार होती देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत दूसरे भाजपाई अपना संतुलन खो बैठे हैं और भाषा की मर्यादा भी।

सुरजेवाला ने कहा कि 73 वर्षों में नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो उधमपुर व गुरूदासपुर उग्रवादी हमले के बाद भी बिन बुलाए मेहमान के रूप में पाकिस्तान केक काटने और दावत उड़ाने गए और उन्होंने प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का अपमान किया। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर 2015 को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सभा में नीतीश शासन के 33 घोटाले गिनाए थे। प्रधानमंत्री ने पिछले पांच सालों में इन घोटालों की जांच क्यों नहीं कराई।

भाजपा पर प्रहार करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया। भाजपा और नरेंद्र मोदी मुंगेर की हिंसा और नरसंहार पर कन्नी क्यों काट रहे हैं। उन्होंने कहा इस जैसे सैकड़ों सवल हैं जिनके जवाब बिहार की जनता चाहती है मगर मोदी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी