Bihar Election Viral Memes: सोशल मीडिया पर ट्रेंड की BJP की फ्री वैक्सीन, यूजर बोले- चुनाव का टाइम बा, बिहार में वैक्सीन बा

Bihar Election Viral Memes बीजेपी की ओर से गुरुवार को फ्री में वैक्सीन देने की घोषणा क्या हुई सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई। यूजर इसको लेकर तरह-तरह का कमेंट कर रहे हैं। लिखते हैं यूजर बोले- चुनाव का टाइम बा बिहार में वैक्सीन बा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:11 PM (IST)
Bihar Election Viral Memes: सोशल मीडिया पर ट्रेंड की BJP की फ्री वैक्सीन, यूजर बोले- चुनाव का टाइम बा, बिहार में वैक्सीन बा
बीजेपी के द्वारा फ्री वैक्सीन दिए जाने की घोषणा पर सोशल मीडिया पर ट्रेड करती एक तस्वीर।

पटना, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र से पार्टियां मतदातों को रिझाने में लगी हैं। एनडीए के घटक दल जनता दल युनाइटेड ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस बीच बीजेपी की ओर से कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देने की बात पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है। गुरुवार को पटना में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की चार तरह की वैक्‍सीन बनाई गई है। एक बार जब इन वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्‍पादन शुरू हो जाएगा, तब बिहार में यह लोगों को मुफ्त दी जाएगी। 

पहले चुनाव आ जाता तो कम लोगों की जान जाती

सीतारमण की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सुमन ने लिखा, अब पता चला कि बिहार में क्या बा। भइया चुनाव का टाइम बा और बिहार में वैक्सीन बा। प्रभात ने लिखा, 

वाह रे बिहार चुनाव, पहले क्यों नहीं आया। मार्च में ही अगर चुनाव की घोषणा हो जाती तो इतने लोग न मरते। अंशु ने लिखा कि मुझे तो लगा था कि वैक्सीन का मुद्दा मंदिर की तरह चलता रहेगा, मगर ये क्या, बीजेपी ने तो घोषणा ही कर दी। 

तुम मुझे वैक्सीन दो मैं तुम्हें वोट दूंगा...

बीजेपी के संकल्प पत्र आते ही फेसबुक पर नयन पटेल फिल्मी हो गए हैं। लिखते हैं, तुम मुझे वैक्सीन दो मैं तुम्हें वोट दूंगा। आगे कहते हैं, दिखावे पर मत जाओ, अपनी अकल लगाओ। खलील थोड़ा नाराज नजर आ रहे हैं। लिखते हैं कि ये सब वोट पाने के लिए पार्टियों का हथकंडा है। वैक्सीन ही बनानी थी तो पहले घोषणा क्यों नहीं की।अमोल कोरोना के दौर में हो रही चुनावी रैली की भीड़ से खासे खफा हैं। लिखते हैं कि डॉक्टर तो कहते थे कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, लेकिन जहां पर चुनाव है वहां क्या ये अप्लाई नहीं? चलो अच्छा है कि वैक्सीन भी आने वाली है, अब सब ठीक हो जाएगा। 

chat bot
आपका साथी