बिहपुर के बूथों पर सुरक्षा की थी चाक चौंबंद व्यवस्था

बिहपुर। मंगलवार को चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच बिहपुर विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 07:38 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 07:38 AM (IST)
बिहपुर के बूथों पर सुरक्षा की थी चाक चौंबंद व्यवस्था
बिहपुर के बूथों पर सुरक्षा की थी चाक चौंबंद व्यवस्था

बिहपुर। मंगलवार को चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच बिहपुर विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। प्रखंड के सभी 139 बूथों में से 60 अतिसंवेदशील व 79 बूथ संवेदनशील बनाए गए थे। सभी बूथों पर पुलिस के साथ सेना के सशस्त्र जवानों के मुस्तैद रहने कारण भी मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न हो गया। इस कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी बूथों पर ठोस उपाय किए गए थे। पुलिस व सेना के जवान मतदाताओं को कतारबद्ध कराते हुए उनसे शारीरिक दूरी का पालन करा रहे थे। वहीं बूथों पर प्रतिनियुक्तकर्मी मतदान करने के पूर्व मतदाताओं के हाथों को सैनिटाइट करा रहे थे। इसके बाद थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद उन्हें ग्लब्स दे रहे थे, जबकि मतदानकर्मी, पदाधिकारी से लेकर प्रतिनियुक्त सेना व पुलिस के जवान भी फेस मास्क व ग्लब्स पहन कर ही बूथों पर अपने-अपने कार्य एवं जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी