मतदान आज, बिहपुर में तैयारी पूरी : बीडीओ

बिहपुर (भागलपुर)। बिहपुर प्रखंड में मंगलवार को होने वाले विस चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 09:40 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 09:40 AM (IST)
मतदान आज, बिहपुर में तैयारी पूरी : बीडीओ
मतदान आज, बिहपुर में तैयारी पूरी : बीडीओ

बिहपुर (भागलपुर)। बिहपुर प्रखंड में मंगलवार को होने वाले विस चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर सोमवार को सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को यह जानकारी देते हुए बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने बूथों तक पहुंचने में दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं होने वाली परेशानी को देखते हुए एक नई शुरुआत की गई। इसके अंतर्गत मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की मौजूदगी में मतदानकर्मी दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों के पास 29 व 30 अक्टूबर को घर-घर जाकर मतदान अधिकारी बैलेट बाक्स में मतदान कराने पहुंचे थे। बिहपुर प्रखंड में 39 दिव्यांग व 34 वृद्ध महिला-पुरुष मतदाता है। इस मौके पर बीआरपी चंद्रभूषण कुमार भी मौजूद थे। वहीं बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आलोक व डीएम भागलपुर के निर्देशानुसार में सभी मतदान केंद्रों को मतदान के पूर्व सैनिटाइज कराना है। प्रखंड में यह कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा कराया जाएगा। ग्राम पंचायत इस कार्य के लिए पंचम राज्य वित्त आयोग निधि से व्यय करेंगे। बताया गया कि डीएम के इस निर्देश के अनुपालनार्थ प्रखंड कार्यालय द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को पत्र के द्वारा पूर्व में ही अवगत करा दिया गया है। ग्राम पंचायत प्रत्येक बूथों पर पांच-पांच मजदूर रहेंगे, जो कि प्रत्येक दो-दो घंटे पर बूथों को सैनिटाइज करते रहेंगे। विस चुनाव को लेकर प्रखंड के कांति नरेश कन्या मवि चकप्यारे में आदर्श एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सारी सुविधाओं से लैश एक पीडब्लूडी मतदान केंद्र मवि बभनगामा में बनाया गया है, जबकि प्रखंड में कुल 25 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं प्रखंड के गोविदपुर व कहारपुर में कोसी के कटाव का भेंट चढ़ चुके मवि भवन में बनने वाले बूथ की जगह यहां चलंत मतदान केंद्र रहेगा। आरपी चंद्रभूषण व शिक्षक रवि कुमार ने इस मौके पर बताया कि बिहपुर प्रखंड में 61 बूथों पर करीब 6500 पर्दानशीं मतदाताओं के पहचान करने के लिए एक-एक शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रखंड में मूल 83 व 56 सहायक बूथों के साथ कुल मतदान केंद्रों की संख्या 139 है, जिनमें से 60 अतिसंवेदनशील व 79 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। प्रखंड में पुरुष 47585 एवं 43023 महिला मतदाता व एक थर्ड जेंडर समेत कुल मतदाताओं की संख्या 90608 है।

chat bot
आपका साथी