Chirag Paswan Vs Nitish Kumar: सीएम को जेल भेजने की बात पर चिराग पर भड़का जदयू, कहा- शालीनता की सीमा न लांघे

Bihar Election 2020 चिराग ने कहा था कि सात निश्चय कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने भी भ्रष्‍टाचार किया हो तो उनपर भी होगी कार्रवाई । इसपर जेडीयू के नेताओं ने चिराग के खिलाफ दिए कड़े बयान। बीजेपी ने भी चिराग को दी शालीनता की नसीहत।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:41 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 02:41 PM (IST)
Chirag Paswan Vs Nitish Kumar: सीएम को जेल भेजने की बात पर चिराग पर भड़का जदयू, कहा- शालीनता की सीमा न लांघे
लोजपा अध्‍यक्ष चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार की तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन । Bihar Election 2020: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan ) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए सात निश्चय कार्यक्रम को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया है। उन्‍हेांने कहा कि यह भ्रष्टाचार किसी अधिकारी ने किया हो या मुख्यमंत्री ने स्वयं किया हो, एलजेपी की सरकार बनते ही इसकी जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री भी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

इसपर जनता दल यूनाइटेड ने पलटवार करते हुए कहा है कि यह तो जनता देखेगी कि कौन जेल जाता है। बीजेपी ने भी उन्हें शालीनता का ध्यान रखने की नसीहत दी है।

बिहार के बक्सर स्थित डुमरांव में जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय कार्यक्रम में भारी घोटाला हुआ है। यह कार्यक्रम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। एजेपी की सरकार बनी तो इस भ्रष्टाचार की जांच करा दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

जेडीयू ने किया पलटवार, बीजेपी ने दी नसीहत :

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है। जो व्यक्ति 10 लाख के जूते और घड़ी पहनता है, उसके मुंह से यह बात शोभा नहीं देती है। संजय सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा की चिराग मुंह न खुलवाएं, नहीं तो कौन जेल जाएगा यह जनता देखेगी। जेडीयू के अजय आलोक ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि कोई बच्चा प्रचार के लिए उनका नाम ले तो उन्हेंं कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बच्चे को याद रखना चाहिए कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी शिशुपाल की केवल सौ गलतियों को ही माफ किया था। चिराग को लालटेन में जलने का मन है, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। चिराग को बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी राजनीति में शालीनता का ध्यान रखने की नसीहत दी है।

chat bot
आपका साथी