Dhoraiya Election 2020 : धोरैया में जदयू के मनीष और राजद के भूदेव के बीच सीधा मुकाबला रहा

Dhoraiya Election News 2020 धोरैया विधानसभा में कुल 11 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं। इस बार जदयू के मनीष कुमार का मुकाबला राजद के भूदेव चौधरी से रहा है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। अभी यहां जदयू के विधायक हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:20 PM (IST)
Dhoraiya Election 2020 : धोरैया में जदयू के मनीष और राजद के भूदेव के बीच सीधा मुकाबला रहा
धोरैया विधानसभा के जदयू प्रत्‍याशी मनीष कुमार और राजद प्रत्‍याशी भुदेव चौधरी।

बांका, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत का मैदान तैयार हो चुका है। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट धोरैया से इस बार भी जदयू ने अपने सिटिंग एमएलए मनीष कुमार पर भरोसा जताया है। वहीं, आरजेडी ने यहां के पूर्व विधायक भूदेव चौधरी को मैदान में उतारा है। जबकि लोक जनशक्ति पार्टी ने दीपक पासवान को चुनाव में मौका दिया है। हालांकि यहां पर सीधा मुकाबला जदयू के मनीष और राजद के भूदेव के बीच रहा। 2015 में भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला रहा था। तब भूदेव चौधरी रालोसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में थे। इस बार रहा 62.5 फीसद मतदान हुआ।

धोरैया सीट पर जेडीयू का दो दशक से कब्जा

पिछले दो दशक से जेडीयू का धोरैया सुरक्षित सीट पर कब्जा बरकरार है। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित धोरैया सीट अल्पसंख्यक बहुल है। यह पहले गोड्डा और बाद में भागलपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा रहा। 2009 के परिसीमन में यह बांका संसदीय क्षेत्र से जुड़ा। इस सीट पर 23 साल तक सीपीआइ का कब्जा रहा। इसके बाद 20 साल से जदयू उम्मीदवार इस सीट से विधायक बनते रहे हैं। जदयू ने लगातार चौथी बार मनीष कुमार को टिकट दिया है। राजद ने हाल में ही रालोसपा छोड़कर आए भूदेव चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

क्षेत्र का जातिय समीकरण

धोरैया विधान सभा में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 96 हजार से अधिक है। जिसमें एक लाख 56 हजार पुरुष मतदाता हैं, 1 लाख 39 हजार महिला मतदाता हैं। जातिय समीकरण की बात की जाए तो क्षेत्र में कुर्मी-धानुक, यादव, मुस्लिम की वोट संख्या में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। हालांकि, वैश्य और हरिजन का वोट चुनाव को प्रभावित करता रहा है।

धोरैया में जदयू-राजद में सीधा मुकाबला

कुल उम्मीदवार- 11

जदयू- मनीष कुमार

राजद- भूदेव चौधरी

लोजपा- दीपक कुमार पासवान

जन अधिकारी पार्टी - विलक्षण रविदास

निर्दलीय - रंजीत शर्मा

मृत्युंजय कुमार दास -वंचित समाज पार्टी

आमोद हरिजन - भारतीय दलित पार्टी

शिवशंकर - रालोसपा

पूजा कुमारी - पीयूरल्स पार्टी

अशोक दास - निर्दलीय

धोरैया विधानसभा के अब तक के विधायक

1951-1962 : पशुपति सिंह (कांग्रेस)

1962-1967 : एस मंडल (कांग्रेस)

1969-1972 : राम चनुर भानु (निर्दलीय)

1972-1985 : नरेश दास (कम्युनिस्ट पार्टी)

1985-1990 : रामरूप हरिजन (कांग्रेस)

1990-2000 : नरेश दास (काम्युनिस्ट पार्टी)

2000-2009 : भूदेव चौधरी (जदयू)

2009-2000 : मनीष कुमार (जदयू)

chat bot
आपका साथी