Bihar Election JDU Manifesto: जेडीयू ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, 'युवा शक्ति बिहार की प्रगति' पर जोर

Bihar Assembly Election 2020 बीजेपी के बाद गुरुवार को एनडीए के घटक दल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र में जेडीयू ने दावा किया कि 7 निश्चय पार्ट-2 लागू किया जाएगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:18 PM (IST)
Bihar Election JDU Manifesto: जेडीयू ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, 'युवा शक्ति बिहार की प्रगति' पर जोर
जेडीयू का घोषणा पत्र जारी करते प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी व अजय आलोक।

पटना, जेएनएन। जदयू ने गुरुवार को सात निश्चय-2 से जुड़ा अपना निश्चय पत्र जारी किया। 'पूरे होते वादे, अब हैैं नए इरादे' टैग लाइन से निश्चय पत्र को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने जदयू प्रदेश कार्यालय में जारी किया।

निश्चय पत्र की मुख्य बातें

1. युवा शक्ति- बिहार की प्रगति

इसके तहत युवाओं के लिए बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इसका उद्देश्य यह है कि तकनीकी प्रशिक्षण से उन्हें देश-विदेश में नौकरी मिल सके।  इसके साथ ही बिहार में उद्यमिता को और बढ़ावा दिया जाएगा। युवा स्वयं उद्यमी बन सकें और अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकें। युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिले इसके लिए संस्थानों में गुणवत्ता बढ़ाने की भी योजना है। हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे। हर प्रमंडल में टूल रूम स्थापित होगा। स्किल एवं उद्यमिता के लिए नया विभाग बनेगा।

2. सशक्त महिला, सक्षम महिला

इसके तहत महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना लायी जाएगी। उनके द्वारा लगाए जा रहे उद्यमों में परियोजना लागत का 50 प्रतिशत (अधिकतम पांच लाख) रुपए अनुदान के रूप में दिया जाएगा तथा अधिकतम पांच लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। इंटर पास करने पर अविवाहित महिलाओं को 25 हजार तथा स्नातक पास करने पर 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

3. हर खेत को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

4. स्वच्छ गांव- समृद्ध गांव

इसके तहत सभी गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाईट लगायी जाएगी। पशु एवं मत्स्य संसाधनों का विकास किया जाएगा।

5. स्वच्छ शहर-विकसित शहर

इसके तहत सभी शहरों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था उपयुक्त तकनीक के माध्यम से की जाएगी। वृृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाएगा। सभी शहरों एवं महत्वपूर्ण नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृहों सहित मोक्षधाम का निर्माण कराया जाएगा।

6. सुलभ संपर्कता

इसके तहत आसपास के गांवों को जोड़ कर उन्हें मुख्य पथों की संपर्कता दी जाएगी। शहरी क्षेत्र में आवश्यकता के हिसाब से बाईपास और फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा।

7. सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा

इसके तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन की व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी