PUSU Election 2019: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में 58.59% वोटिंग, रिजल्‍ट को लेकर सबकी बढ़ी धुकधुकी

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई और दो बजे समाप्त हुई। वहीं देर शाम मतगणना शुरू हो गई है। रिजल्‍ट को लेकर छात्र नेताओं से लेकर आम तक उत्‍साहित हैं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 10:28 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 10:37 PM (IST)
PUSU Election 2019: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में 58.59% वोटिंग, रिजल्‍ट को लेकर सबकी बढ़ी धुकधुकी
PUSU Election 2019: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में 58.59% वोटिंग, रिजल्‍ट को लेकर सबकी बढ़ी धुकधुकी

पटना, जेएनएन। कड़ी सुरक्षा के बीच पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ (PUSU) के चुनाव की वोटिंग आज सुबह आठ बजे शुरू हुई और दो बजे समाप्त हुई। मतदान के दौरान कुछ छिटपुट घटनाएं भी हु्ईं और अब परिणाम का इंतजार है। निर्धारित समय के अनुसार मतगणना भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले राउंड में निर्दलीय प्रत्‍याशी नीरज यादव 377 वोटों से आगे हैं। 

पांच राउंड में हो रही है मतगणना

पटना यूनिवर्सिटी के चीफ इलेक्‍शन ऑफिसर के अनुसार, पांच राउंड में मतगणना होगी। पहले राउंड में फैकल्‍टी ऑफ सोशल साइंस (पीजी सोशल साइंस), फैकल्‍टी ऑफ साइंस (पीजी सोशल साइंस), फैकल्‍टी ऑफ ह्युमिनिटीज (पीजी सोशल साइंस) तथा फैकल्‍टी ऑफ कॉमर्स, एजुकेशन एंड लॉ केंद्र पर पड़े वोटों की गिनती होगी। इसी तरह, दूसरे राउंड में पटना वीमेंस कॉलेज, काॅलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज तथा पटना ट्रेनिंग कॉलेज में पड़े वोटों को गिना जाएगा। वहीं तीसरे राउंड में मगध महिला कॉलेज तथा पटना लॉ कॉलेज, चौथे राउंड में बिहार नेशनल कॉलेज तथा पटना साइंस कॉलेज और पांचवें राउंड में पटना कॉलेज तथा वाणिज्‍य महाविद्यालय केंद्रों पर पड़े वोटों की गिनती होगी।

बनाए गए थे 50 मतदान केंद्र

पटना विश्वविद्यालय के 10 कॉलेजों व तीन विभागों में 50 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां वोटरों ने कतारबद्ध होकर अपने वोट डाले। सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी ने बताया कि मतदान के मद्देनजर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। उधर, इतनी सुरक्षा के बाद भी B N college गेट पर फायरिंग की घटना हुई। जानकारी के अनुसार, कॉलेज परिसर में तीन राउंड फायरिंग हुई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। इसके पहले वाइस चांसलर पटना वीमेंस कॉलेज पहुंचे। उन्‍होंने छात्राओं से अपील की कि कुर्सी फेंकने वालों को अपना नेता ना चुनें। अच्छे उम्मीदवार को चुनें। 

कुल 58.59 परसेंट वोटिंग हुई, 12442 वोट पड़े

वोटिंग परसेंट को ग्राफ से समझा जा सकता है

यूनिट - परसेंटेज - वोट  पटना वीमेंस कॉलेज - 70.3 - 3345 मगध महिला कॉलेज - 55.79 - 1893 बीएन कॉलेज - 55.3 - 1351 पटना कॉलेज - 59.9 - 1312  आर्ट कॉलेज - 79.1 - 167 वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज - 75 - 148 पटना ट्रेनिंग कॉलेज - 77.6 - 148 वाणिज्य महाविद्यालय - 52.77 - 799 पटना साइंस कॉलेज - 57.60 -  1012 पटना लॉ कॉलेज - 60.61 - 497 साइंस - 48.9 - 414 मानविकी - 48.61 - 281 एजुकेशन, लॉ एन्ड कॉमर्स - 43.7 - 223 सोशल साइंस - 46.41 - 855 टोटल - 58.59 - 12442  

कुल पांच पदों के लिए हुए हैं चुनाव 

छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 5 पदों के लिए चुनाव हुए हैं। सेंट्रल पैनल के पांच पदों के लिए कुल 45 प्रत्याशी मैदान में हैं तो अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें छह निर्दलीय भी शामिल हैं। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए 10, महासचिव के लिए 7 और संयुक्त सचिव के लिए 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके साथ  ही कोषाध्यक्ष के लिए 10, काउंसलर पद के लिए 69 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

सुरक्षा की रही चाक-चौबंद व्यवस्था 

शनिवार को मतदान के दिन सुबह से ही सभी बूथों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। वैसे शुक्रवार की शाम से ही कॉलेजों व बूथों पर सुरक्षाकर्मियों को लगा दिया गया था। इसके लिए चार डीएसपी, दस इंस्पेक्टर, 12 थानेदार और 300 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। डॉग व बम स्क्वाड की टीम, दंगा निरोधक बल, क्यूआरटी, सैप, दमकल गाडिय़ां, एंबुलेंस सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस पुलिस बल को लगाया गया था।

बूथ के 200 मीटर के दायरे तक लागू रही धारा 144 

मतदान के दौरान सभी बूथों के 200 मीटर के दायरे तक धारा 144 लगा दी गई थी। बाहरी व्यक्तियों के कैंपस में आने पर रोक था। कैंपस और विश्वविद्यालय के छात्रावासों में डॉग स्क्वाड, बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम ने जांच अभियान चलाया। संदिग्ध सामानों और बाहरी लोगों की जांच की जा रही थी। इस बार के चुनाव में जहां छात्र जदयू, आइसा, छात्र राजद और एबीवीपी सभी संगठन अकेले चुनाव लड़ रहे हैं वहीं, जन अधिकार छात्र परिषद और एआइएसएफ ने गठबंधन कर लिया है। एक साथ चुनाव लड़ रहे ये दो-तीन के फॉर्मूले पर चुनावी मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी