बिहार: थम गया उपचुनाव का प्रचार, पांच विधानसभा व एक लोकसभा सीट पर वोटिंग 21 को

चुनाव आयोग ने बिहार में 21 अक्टूबर को उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा बलों का मुकम्मल इंतजाम किया गया है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 09:32 PM (IST)
बिहार: थम गया उपचुनाव का प्रचार, पांच विधानसभा व एक लोकसभा सीट पर वोटिंग 21 को
बिहार: थम गया उपचुनाव का प्रचार, पांच विधानसभा व एक लोकसभा सीट पर वोटिंग 21 को

पटना [जेएनएन]। बिहार में उपचुनाव (By Election) के प्रचार (Campaign) का शोर शनिवार की शाम में थम गया। इसके बाद रविवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। चुनाव आयोग (Election Commission) ने 21 अक्टूबर को उपचुनाव वाले क्षेत्रों में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा बलों का मुकम्मल इंतजाम किया गया है। बिहार में 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे जिसमें 51 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कुल 3258 बूथों पर डाले जाएंगे वोट।

21 अक्‍टूबर को होगा मतदान

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजूनाथ सिंह ने बताया कि समस्तीपुर लोकसभा Sanastipur Lok Sabha) और किशनगंज (Kishanganj), बेलहर (Belhar), नाथनगर (Nath Nagar), दरौंदा (Daraunda) एवं सिमरी बख्तियारपुर (Simri Bakhtiarpur) में 21 अक्‍टूबर मतदान होना है। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। जबकि एक विधानसभा कुशेश्वरस्थान (Kiseswar Sthan) में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान का समय तय किया गया है।

विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में किशनगंज, दरौंदा, नाथनगर में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। जबकि, सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान का समय चुनाव आयोग तय किया है।

chat bot
आपका साथी