India Coronavirus Updates : कोरोना महामारी से 3,417 और लोगों ने दम तोड़ा, सक्रिय मामले 34.13 लाख

भारत में बीते सात अगस्त को कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख के पार हुए थे। जबकि 50 लाख मामले 16 सितंबर को एक करोड़ का आंकड़ा 19 दिसंबर को पार हुआ। वहीं डेढ़ करोड़ का आंकड़ा 19 अप्रैल को पार हुआ।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:43 PM (IST)
India Coronavirus Updates : कोरोना महामारी से 3,417 और लोगों ने दम तोड़ा, सक्रिय मामले 34.13 लाख
ठीक होने की दर 81.77 फीसद और मत्यु दर 1.10 फीसद हुई

नई दिल्ली, प्रेट्र। देश में रविवार को 24 घंटों में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली कमी देखी गई। इस दौरान 3,68,147 नए मामले दर्ज किए गए। इस तरह अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,99,25,604 हो गई। वहीं कोरोना से 3,417 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,18,959 हो गई।

उल्लेखनीय देश में पहली मई को 4,01,993 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 2 मई को 3,92,488 नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल देश में सक्रिय मामले बढ़कर 34,13,642 हो गए हैं। ये कुल संक्रमण के मामलों का 17.13 फीसद हैं। कोरोना से ठीक होने की दर 81.77 फीसद और मत्यु दर 1.10 फीसद है। आंकड़ों के अनुसार अब तक इस बीमारी से 1, 62,93,003 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

भारत में बीते सात अगस्त को कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख के पार हुए थे। जबकि 50 लाख मामले 16 सितंबर को एक करोड़ का आंकड़ा 19 दिसंबर को पार हुआ। वहीं डेढ़ करोड़ का आंकड़ा 19 अप्रैल को पार हुआ। आइसीएमआर के अनुसार देश में अब तक 29,16,47,037 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। रविवार 2 मई को 15,04,698 नमूनों की जांच की गई।

सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में

बीते 24 घंटों में जिन 3,417 और लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा उनमें महाराष्ट्र से 669, दिल्ली से 407, उत्तर प्रदेश से 288, कर्नाटक से 217, छत्तीसगढ़ से 199, राजस्थान से 159, पंजाब से 157, गुजरात से 153, तमिलनाडु से 153, हरियाणा से 145 और झारखंड से 115 शामिल हैं।

देश में अब तक कुल 2,18,959 मौतें हुई हैं। मरने वालों में महाराष्ट्र से 70,284, दिल्ली से 16,966, कर्नाटक से 16,011, तमिलनाडु से 14,346, उत्तर प्रदेश से 13,162, बंगाल से 11,539, पंजाब से 9,317 और छत्तीसगढ़ से 9,009 लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी