फिर 9/11 हमले के पहले जैसे हालात, दुनिया को अफगान धरती से दोबारा उपजने वाले आतंक का खतरा

आज जब 9/11 हमले की 20वीं बरसी है तब दुनिया यह सोचने पर बाध्य है कि अफगान धरती से दोबारा उपजने वाले आतंक का सामना कैसे किया जाए? पिछली बार जब तालिबान शासन में था तो उसने बामियान में बुद्ध की प्रतिमाओं को तोप से उड़ा दिया था।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 07:43 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 07:43 AM (IST)
फिर 9/11 हमले के पहले जैसे हालात, दुनिया को अफगान धरती से दोबारा उपजने वाले आतंक का खतरा
तालिबान ने 9/11 के हमलावरों को संरक्षण भी दिया था।

[दिव्य कुमार सोती] बीते दिनों जब तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि से मिल रहा था, तब उसी समय काबुल में तालिबानी आठ महीने की गर्भवती एक महिला पुलिस अधिकारी की उसके ही बच्चों के सामने निर्मम हत्या कर रहे थे। पिछली बार जब तालिबान शासन में था तो उसने बामियान में बुद्ध की प्रतिमाओं को तोप से उड़ा दिया था और 9/11 के हमलावरों को संरक्षण भी दिया था। इस बार उसने शुरुआत अफगानिस्तान के सम्मानित शिया नेता अब्दुल्ल अली मजारी के स्मारक को नष्ट करके की है। स्पष्ट है कि तालिबान नहीं बदला है। ऐसे में यह विचारणीय है कि अगर वामपंथी झुकाव वाले बाइडन प्रशासन और चीन की सहायता से तालिबान संयुक्त राष्ट्र जैसे मंचों पर स्वीकार्यता पा भी लेता है तो क्या अफगानिस्तान की स्थिति से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित देश भी क्या तालिबान के प्रति अपने रवैये को बदल सकते हैं? यह प्रश्न इसलिए, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का एक धड़ा इस प्रचार में लगा है कि तालिबान को व्यापक वैश्विक स्वीकार्यता मिल रही है। इस प्रश्न का उत्तर भारत की भावी अफगानिस्तान नीति निर्धारण के लिए भी अहम है।

पाकिस्तान द्वारा पंजशीर घाटी में केंद्रित उपराष्ट्रपति सालेह के नेतृत्व वाले प्रतिरोध आंदोलन के विरुद्ध सैन्य शक्ति के प्रयोग और नई तालिबानी कैबिनेट से ताजिक उज्बेक, हजारा आदि समूहों और महिलाओं को पूरी तरह से बाहर रखे जाने ने तालिबान के पक्ष में नजर आ रही स्थितियों को तेजी से बदला है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हुआ है कि तालिबान शासन का अर्थ अफगानिस्तान पर पाकिस्तान का शासन है, जो क्षेत्र के अन्य देशों की सुरक्षा खतरे में डालने वाला होगा। यही कारण है कि सबसे पहले ईरान ने तालिबान को लेकर अपना रुख बदला और पाकिस्तानी सेना द्वारा पंजशीर घाटी में सैन्य कार्रवाई के आरोपों की जांच की मांग की। इससे पहले ईरान ने अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़कर जाने पर खुशी जताई थी। तालिबान ने भी एक वीडियो जारी किया था, जिसमें तालिबानी ईरानी दूतावास जाकर वहां कर्मचारियों का हाल-चाल पूछते दिखाई दिए थे। इस सबसे लग रहा था कि ईरान और तालिबान पिछली बार की तरह एक-दूसरे के प्रति कड़ा रुख नहीं अपनाएंगे। ज्ञात हो कि पिछली बार जब तालिबान सत्ता में आया था तो उसने कुछ ईरानी राजनयिकों की हत्या कर दी थी, जिसके चलते ईरान और तालिबान में युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस बार जैश-ए-मुहम्मद जैसे कट्टरपंथी सुन्नी गुटों की तालिबान नेतृत्व से मुलाकात और आइएसआइ चीफ के काबुल दौरे के चलते ईरान ने अपनी नीति पर पुनर्विचार किया है। ईरान को अच्छे से मालूम है कि जैश आइएसआइ के उसी आतंकी सिंडिकेट का हिस्सा है, जिसका हिस्सा सिपाह-ए-साहबा, लश्कर-ए-झांगवी और जंडुल्लाह जैसे गुट हैं, जो लगातार पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान में शियों की हत्या को अंजाम देते रहते हैं। ऐसे में वह अफगानिस्तान पर तालिबान के जरिये आइएसआइ के परोक्ष शासन को स्थिर होते नहीं देखना चाहेगा। ऐसी ही स्थिति अफगानिस्तान के उत्तर में स्थित ताजिकिस्तान की है, जिसने तालिबान की वकालत करने दुशांबे पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की तालिबान सरकार को मान्यता प्रदान करने की अपील को ठुकरा दिया।

ताजिकिस्तान का कहना है कि वह अफगानिस्तान में ऐसी किसी सरकार को मान्यता नहीं देगा, जो समावेशी न हो। ताजिक सरकार रूस के काफी करीब है और यह असंभव है कि यह सब मास्को की मौन सहमति के बिना हुआ हो। यूं तो रूस उन चंद देशों में है जिसे तालिबान द्वारा अपनी ताजपोशी के समारोह में आमंत्रित किया गया है, मगर ताजिक सरकार के रुख से स्पष्ट है कि रूस ऊपरी समर्थन दिखाते हुए अंदर से तालिबानी सत्ता के उदय से जन्म लेने वाले खतरों को लेकर सजग है और तालिबान को काबू में रखने के लिए खुफिया और कूटनीतिक स्तर पर भी काम करेगा। पहले भी रूस और भारत ताजिकिस्तान के जरिये पंजशीर में अहमद शाह मसूद के नेतृत्व वाले नार्दर्न अलायंस को सैन्य और चिकित्सकीय सहायता पहुंचाया करते थे। पिछले दिनों राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से अफगानिस्तान को लेकर चर्चा की और रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने नई दिल्ली में एनएसए अजित डोभाल से अफगानिस्तान संकट के मद्देनजर आपसी सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की है। फ्रांस ने भी तालिबान सरकार को मान्यता देने के लिए पांच शर्ते रखी हैं।

तालिबान के नए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री असंख्य आत्मघाती आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहे हैं। उनके भावी इरादों के साथ यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या तालिबान का सत्ता में आना इस्लामिक जगत की राजनीतिक खाई को और चौड़ा करेगा? तालिबान को सत्ता में लाने में कतर का बड़ा हाथ है, जिसके बढ़ते कद को शेष सुन्नी अरब सल्तनतें पसंद नहीं करतीं। 9/11 हमले के बाद से सऊदी अरब ने तालिबान से रिश्ते तोड़ लिए थे और यमन मामले में पाकिस्तान द्वारा मदद से इन्कार करने के बाद से उससे भी उसके रिश्ते अच्छे नहीं रहे। पाकिस्तान पिछले कुछ वर्षो में तुर्की के ज्यादा करीब आया है। इस सबके चलते स्थितियां इतनी जटिल हो चली हैं कि तालिबान के करीब होते हुए भी तुर्की को कहना पड़ा कि वह तालिबान की सरकार को मान्यता देने की जल्दी में नहीं है। वह भी अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार की बात कर रहा है। ये सब बस सैकडों जटिलताओं के कुछ उदाहरण हैं। समय के साथ ये जटिलताएं तालिबान के अंदर से भी उभर कर आएंगी। ऐसे में तालिबान से बातचीत भारत की अफगानिस्तान नीति का एक हिस्सा तो हो सकती है, परंतु पूरी नीति यही नहीं हो सकती। यह सारी दुनिया के लिए चिंता की बात है कि अफगानिस्तान को लेकर स्थितियां फिर से 9/11 हमले के पहले जैसी होती जा रही हैं। आज जब इस हमले की 20वीं बरसी मनाई जा रही है, तब दुनिया इस पर सोचने को बाध्य है कि अफगानिस्तान की धरती से फिर से उपजने वाले आतंक का सामना कैसे किया जाए?

जहां तालिबान चीन की सहमति और अमेरिका के ढुलमुल रवैये के कारण पाकिस्तान के संरक्षण में है, वहीं ईरान, ताजिकिस्तान, रूस और भारत जैसे देश अपनी सुरक्षा को लेकर साझा रूप से चिंतित हैं।

(लेखक काउंसिल आफ स्ट्रेटेजिक अफेयर्स से संबद्ध सामरिक विश्लेषक हैं)

chat bot
आपका साथी