इलाज से बचने को एम्स से भागकर मध्य प्रदेश पहुंची कोरोना संक्रमित महिला

जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला कोरोना सं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:45 PM (IST)
इलाज से बचने को एम्स से भागकर मध्य प्रदेश पहुंची कोरोना संक्रमित महिला
इलाज से बचने को एम्स से भागकर मध्य प्रदेश पहुंची कोरोना संक्रमित महिला

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स से फरार हो गई। महिला के फरार होने के बाद उसके पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने का प्रयास किया, लेकिन उसके बयान में विरोधाभास होने पर पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया। इसके बाद पति ने ही अपनी पत्नी के खिलाफ कोरोना संक्रमित होने पर नियमों की अनदेखी करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स से मध्य प्रदेश के मुरैना तक घूमती रही। माना जा रहा है इस दौरान वह सैकड़ों लोगों के संपर्क में आई होगी। पति ने शिकायत में आरोप लगाया है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पत्नी अस्पताल से बिना बताए घर चली गई। घर पर एकांत में रहने के बजाय वह इधर-उधर घूमकर दूसरे लोगों पर भी संक्रमण का खतरा फैला रही है। जांच में पता चला है कि महिला मुरैना में अपने ससुराल में है।

chat bot
आपका साथी