कहीं बांटी मिठाई तो कहीं स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित

देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ टीकाकरण पूर्ण हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:52 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:52 AM (IST)
कहीं बांटी मिठाई तो कहीं स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित
कहीं बांटी मिठाई तो कहीं स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा होने पर भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए बृहस्पतिवार को क्षेत्र में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित मिलाप नगर में प्रदेश भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष तथा जनकपुरी वार्ड से निगम पार्षद रहे आशीष सूद क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी टीकाकरण के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा होना इस बात का प्रतीक है कि देश ने कोरोना को परास्त करने की ठान ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत देश के प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। आशीष सूद ने इस उपलक्ष्य में लोगों के बीच मिठाइयां बांटी। आशीष सूद प्रेम नगर स्थित डिस्पेंसरी भी गए। यहां उन्होंने सभी चिकित्सकों, आशा वर्कर, सिविल डिफेंस कर्मियों को सम्मानित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तम नगर पूर्व मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़े होकर हर आने जाने वाले यात्रियों को मिठाई दे कर खुशी मनाई। इसके अलावा राणाजी एन्क्लेव में नजफगढ़ जिला भाजपा की उपाध्यक्ष प्रियंका वर्मा ने स्थानीय लोगों को टीकाकरण के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा होने पर बधाई दी। इन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण के साथ-साथ सावधानियां भी जरूरी हैं। शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में करना है। जिन लोगों ने टीके की दूसरी डोज नहीं ली है, वे समय पूरा होने पर दूसरी डोज हर हाल में लें। विकासपुरी वार्ड में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जिदल ने लोगों से कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को टीकाकरण के मामले में अपनी उपलब्धि से यह संदेश दिया है कि सही नेतृत्व व साफ नीयत से किसी भी विपरीत परिस्थिति से लड़ा जा सकता है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में टीकाकरण को लेकर भारत की उपलब्धि की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। उधर, सागरपुर वार्ड में महापौर मुकेश सुर्यान दयाल पार्क स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और यहां चिकित्सक, नर्स, टीकाकरण से जुड़े शिक्षक सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी