मामले बढ़े तो वेंटिलेटर की उपलब्धता होने लगी कम

स्वदेश कुमार पूर्वी दिल्ली पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। इसका अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:46 PM (IST)
मामले बढ़े तो वेंटिलेटर की 
उपलब्धता होने लगी कम
मामले बढ़े तो वेंटिलेटर की उपलब्धता होने लगी कम

स्वदेश कुमार, पूर्वी दिल्ली

पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। इसका असर अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, अस्पतालों में अभी 60 फीसद से अधिक बेड खाली पड़े हैं, लेकिन अब वेंटिलेटर कम पड़ने लगे हैं। अस्पतालों में 62.72 फीसद वेंटिलेटर मरीजों से भरे हुए हैं। अब सिर्फ 37.28 फीसद वेंटिलेटर खाली हैं। कई बड़े निजी अस्पतालों में तो एक भी वेंटिलेटर खाली नहीं है। इनमें साकेत, शालीमार बाग और पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल शामिल हैं। बत्रा और अपोलो अस्पतालों में भी यही हाल है। राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी को छोड़कर अन्य सरकारी अस्पतालों में भी बहुत कम वेंटिलेटर खाली बचे हैं।

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के मरीजों के लिए कुल 15,751 बेड आरक्षित हैं। इनमें से 62.15 फीसद यानी करीब 9,790 बेड खाली हैं। वहीं 37.85 फीसद के साथ 5,961 बेड मरीजों से भरे हुए हैं। जबकि, वेंटिलेटर में यह स्थिति बिल्कुल उल्टी है। कोरोना के लिए कुल 1,239 वेंटिलेटर मौजूद हैं। इनमें 777 वेंटिलेटर पर मरीज भर्ती हैं। वहीं 462 वेंटिलेटर अभी उपलब्ध हैं। बड़े सरकारी अस्पतालों में भी वेंटिलेटर कम पड़ने लगे हैं। लोकनायक अस्पताल में दो सौ में से मात्र 19 वेंटिलेटर खाली हैं। इसी तरह जीटीबी अस्पताल में 128 में 23 वेंटिलेटर मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। सफदरजंग में 54 में सात और एम्स में 50 में से आठ वेंटिलेटर ही खाली हैं। सिर्फ ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल ही ऐसा है, जहां दो सौ में से 196 वेंटिलेटर पर मरीज नहीं है। 500 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में फिलहाल करीब 391 बेड भी खाली हैं। यहां सिर्फ रेफर मरीजों को ही भर्ती किया जाता है। इन निजी अस्पतालों में खाली नहीं हैं वेंटिलेटर अस्पताल कुल वेंटिलेटर

बत्रा अस्पताल 15

मैक्स, शालीमार बाग 15

महाराजा अग्रसेन 13

इंद्रप्रस्थ अपोलो 12

मैक्स, साकेत 10

मैक्स पटपड़गंज 10

सरोज सुपरस्पेशियलिटी 10 ----------

कंटेनमेंट जोन भी बढ़े

कोरोना मामलों के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 66 नए कंटेनमेंट जोन बने हैं। बुधवार को कंटेनमेंट जोन 3,047 थे। बृहस्पतिवार को इसका आंकड़ा 3,113 पहुंच गया।

chat bot
आपका साथी