नवरात्र में सब्जियों की कीमतों ने बढ़ाया आम आदमी का बजट

जागरण संवाददाता बाहरी दिल्ली त्योहारों के मौसम में सब्जियों की कीमतें आम लोगों के लिए मुस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:34 PM (IST)
नवरात्र में सब्जियों की कीमतों ने बढ़ाया आम आदमी का बजट
नवरात्र में सब्जियों की कीमतों ने बढ़ाया आम आदमी का बजट

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : त्योहारों के मौसम में सब्जियों की कीमतें आम लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रहीं हैं। पिछले कई महीनों से आलू की कीमतें बढ़ी हुईं थी, अब अन्य सब्जियों की कीमतों में भी उछाल आ गया है। आलू, प्याज, टमाटर समेत कई सब्जियों की कीमतें लोगों के बजट से बाहर होती जा रही हैं। बृहस्पतिवार को आजादपुर मंडी में आलू थोक में 35 रुपये प्रति किलो में बेचा गया, तो वहीं प्याज 45 रुपये प्रति किलो में इसके साथ ही टमाटर अधिकतम 45 रुपये प्रति किलो में बेचा गया। खुदरा बाजारों में सब्जियां थोक कीमत से 30 से 40 फीसदी अधिक कीमतों में बेची गई। आजादपुर मंडी के आढ़तियों का कहना है कि हर वर्ष नवरात्र पर सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस बार कीमते अधिक बढ़ी हुई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि इस बार मंडी में सब्जियों की आवक मांग के अनुरूप नहीं है । आलू, प्याज टमाटर जैसी सब्जियां बारिश के कारण खराब हुई हैं। अधिकतर सब्जियों कोल्ड स्टोर से आ रही है। आढ़ती ने बताया कि ताजी सब्जियों की आवक एक महीने के बाद शुरू होगी। वहीं खुदरा बाजारों में सब्जियां थोक कीमत से 30 से 40 फीसदी अधिक कीमत में बेची जा रही है।

-----

-खुदरा बाजारों में सब्जियों की कीमतें :

सब्जियां खुदरा

बैगन 35-50

गोभी 70-80

करेला 50-60

लोकी 30-40

मटर 90-100

शिमला मिर्च 50-60

अरबी 40-50

बींस 40-50

chat bot
आपका साथी