दिल्ली की सीमा में प्रवेश पर दोपहर और रात को नहीं रोक रही पुलिस

फोटो-5ईएनडी309 जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली केजरीवाल सरकार द्वारा करीब एक सप्ताह से ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:21 AM (IST)
दिल्ली की सीमा में प्रवेश पर दोपहर और रात को नहीं रोक रही पुलिस
दिल्ली की सीमा में प्रवेश पर दोपहर और रात को नहीं रोक रही पुलिस

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: केजरीवाल सरकार द्वारा करीब एक सप्ताह से दिल्ली का बॉर्डर सील है। इस बीच दिल्ली पुलिस द्वारा यूपी गेट पर सुबह और शाम के समय ही चेकिग की जाती है और दिल्ली की सीमा में बिना पास वाले लोगों को प्रवेश करने से रोका जाता है। दरअसल सुबह 9 से 11 बजे और शाम को 6 से 7 बजे के बीच बड़ी संख्या में गाजियाबाद से दिल्ली में ड्यूटी करने वाले लोग बॉर्डर से गुजरते हैं। इस समय तो दिल्ली पुलिस की ओर से चेकिग की जाती है, जबकि दोपहर और रात के समय दिल्ली पुलिस की ओर से आने-जाने वालों पर कोई रोक-टोक नहीं है। इससे गाजियाबाद की ओर से आने वाले वाहन बेधड़क यूपी गेट से दिल्ली में प्रवेश करते हैं। इससे दिल्ली बॉर्डर सील होने को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति भी देखी जा रही है। इस दौरान यहां से गुजरने वाले कुछ लोग इस बात को लेकर चर्चा करते नजर आए कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर सील है या खुला है। वहीं सुबह और शाम जब दिल्ली पुलिस की ओर से चेकिग की जाती है तो यूपी गेट पर प्रतिदिन जाम भी लगता है।

chat bot
आपका साथी