मछली मंडी में ठिया लगाने पर भिड़े दो दुकानदार

गाजीपुर मछली मंडी में ठिया लगाने को लेकर दो दुकानदार भिड़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:13 PM (IST)
मछली मंडी में ठिया लगाने पर भिड़े दो दुकानदार
मछली मंडी में ठिया लगाने पर भिड़े दो दुकानदार

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: गाजीपुर मछली मंडी में ठिया लगाने को लेकर दो दुकानदार भिड़ गए। गुस्से में आकर एक दुकानदार ने बेटे के साथ मिलकर दूसरे दुकानदार पर बड़े छुरे से कई वार किए। जख्मी हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है।

मेहरबान परिवार के साथ नांगलोई में रहते हैं। मछली मंडी में ठिया लगाता है। उनके बराबर में नसरुद्दीन और उसका बेटा शादाब भी ठिया लगाते हैं। मेहरबान ने अपना मछली का एक टब नसरुद्दीन के ठिया के पास रख दिया। इस पर नसरुद्दीन बिगड़ गया और टब हटाने का विरोध करने लगा। वहीं पीड़ित का कहना था कि वह अपने ठिया वाली जगह के अंदर ही रखा है। पीड़ित का आरोप है नसरुद्दीन और उसके बेटे ने उनके साथ गाली गलौच की। उसी बीच शादाब ने उनका हाथ पकड़ लिया और नसरुद्दीन ने बड़े वाले छुरे से हमला कर दिया।

chat bot
आपका साथी