एनएसयूटी में तीन नए कोर्स की होगी शुरुआत : प्रो. जय प्रकाश सैनी

ञ्जद्धह्मद्गद्ग ठ्ठद्ग2 ष्श्रह्वह्मह्यद्गह्य 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग ह्यह्लड्डह्मह्लद्गस्त्र द्बठ्ठ हृस्ञ्ज क्कह्मश्रद्घ. छ्वड्डद्ब क्कह्मड्डद्मड्डह्यद्ध स्ड्डद्बठ्ठद्ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:51 PM (IST)
एनएसयूटी में तीन नए कोर्स की होगी शुरुआत : प्रो. जय प्रकाश सैनी
एनएसयूटी में तीन नए कोर्स की होगी शुरुआत : प्रो. जय प्रकाश सैनी

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) में इस वर्ष कंप्यूटर साइंस (विशेषज्ञता डाटा साइंस), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन (विशेषज्ञता इंटरनेट ऑफ थिग्स) व इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (विशेषज्ञता नेटवर्क एंड इन्फॉरमेंशन) सिक्योरिटी कोर्स की शुरुआत की जा रही है। तीनों ही कोर्स में 60-60 सीट रखी गई है। कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी ने बताया कि एनएसयूटी में जेई एडवांस परीक्षा के आधार पर दाखिला होता हैं। फिलहाल कोरोना महामारी के कारण परीक्षा की तारीख को सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। परीक्षा के नतीजे आने के बाद ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार तीन नए कोर्स की शुरुआत करने के साथ कंप्यूटर साइंस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स में जहां पहले 75 सीट थी, अब उसे बढ़ाकर 120 कर दी गई है। इसके अलावा इस बार ईडब्ल्यूएस कोटे में प्रत्येक कोर्स में 15 फीसद सीटों का इजाफा होगा। इससे विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी।

प्रो. सैनी ने बताया कि एक अगस्त से पुराने कोर्स में दोबारा ऑनलाइन कक्षा शुरू हो जाएगी। जहां तक प्रयोगात्मक भाग की बात है, कंप्यूटर आधारित प्रयोगात्मक भाग को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं जो प्रयोगात्मक लैब से जुड़े हैं, उसके लिए दिसंबर में माह में छोटे-छोटे बैच में कक्षा आयोजित करने की योजना है। हालांकि अंतिम निर्णय उस समय की परिस्थिति पर निर्धारित करेगा। विश्वविद्यालय के होस्टल फिलहाल खाली है, सभी विद्यार्थी अपने-अपने घर लौट चुके है। वे घर पर रहकर ही ऑनलाइन आयोजित होने वाली कक्षा पर पढ़ेंगे। विश्वविद्यालय के विकास की जहां तक बात है, उस दिशा में काम चल रहा है।

chat bot
आपका साथी