चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार

नबी करीब थाना पुलि से ने दो हिस्ट्रीशीटरों सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:08 PM (IST)
चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार
चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

नबी करीब थाना पुलि से ने दो हिस्ट्रीशीटरों सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक चोरी का स्कूटर और दो चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों हिस्ट्रीशीटर 50 से अधिक मामलों में शामिल हैं। आरोपितों की पहचान नबी करीम निवासी भारत उर्फ मिर्ची, दीपक उर्फ बाबू और सदर बाजार निवासी धीरज उर्फ नरेश के रूप में हुई है। भारत चार मामलों में भगोड़ा घोषित है और दीपक पेरोल पर बाहर आने के बाद से फरार चल रहा था।

बृहस्पतिवार को तीनों के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि वे किसी से मिलने के लिए मामा भांजा चौक, रानी झांसी रोड पर आएंगे। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मधुकर राकेश के नेतृत्व में एसआइ संदीप गोदारा, एएसआइ विनोद, हेड कांस्टेबल अजय और शेखर, कांस्टेबल अतुल, परवीन और राजेश की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने तीनों को सफेद रंग के स्कूटर पर झंडेवालान से मामा भांजा चौक की तरफ आते देखा। तीनों को पकड़ने के प्रयास में मौके पर एक को पकड़ा गया। बाकी दो भागने लगे। दूसरे आरोपित को कांस्टेबल अतुल ने दौड़कर पकड़ लिया। तीसरा आरोपित गलियों के अंदर से भागते हुए एक दुकान की छत पर चढ़ गया। उसका पीछा कांस्टेबल राजेश और परवीन ने किया। पुलिस से बचने के लिए वह छत से कूद गया और उसके दोनों पैर टूट गए। इसके बाद भी उसने पुलिस से बचने के लिए स्वयं को सर्जिकल ब्लेड से घायल कर लिया। उसकी पहचान भारत के रूप में हुई है। वह 13 मामलों में शामिल रहा है और 4 मामलों में उसके कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। दीपक हाल ही में पेरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन पेरोल की अवधि पूरी होने के बाद भी सरेंडर नहीं किया था। वह 25 मामलों में शामिल है। तीसरा आरोपित धीरज है।

chat bot
आपका साथी