कहानियों के जरिये अलग-अलग किरदारों को निभा रहे हैं छात्र

कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों ज्यादातर स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 02:07 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 02:07 AM (IST)
कहानियों के जरिये अलग-अलग किरदारों को निभा रहे हैं छात्र
कहानियों के जरिये अलग-अलग किरदारों को निभा रहे हैं छात्र

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों ज्यादातर स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजेंद्र नगर स्थित मानव स्थली स्कूल ने इन कक्षाओं को रोचक बनाने और छात्रों का व्यक्तित्व निखारने की लिए ऑनलाइन बुक रीडिंग (किताब पढ़ना) कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम एक से पांच जुलाई तक चला। पांच दिनों के इस कार्यक्रम में छात्रों ने फेसबुक के जरिये रोजाना चार कहानियां सुनाई।

विद्यालय की प्रधानाचार्या दीप्ती भटनागर ने बताया कि आजकल की पीढ़ी किस्से-कहानियों वाली किताबों को पढ़ना छोड़ दिया है। अब छात्र ऑनलाइन समय बिताते हैं। किस्से-कहानियों को पढ़ने से हमारी बोलचाल की भाषा के साथ हमारे व्यक्तित्व का भी निर्माण होता है। दीप्ती के मुताबिक वह काफी समय से इस तरह के कार्यक्रम को कराने का विचार कर रही थीं, लेकिन कोविड-19 के चलते स्कूल बंद हो गए थे तो ऑनलाइन ही यह कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने बताया कि छात्रों को करीब एक माह पहले ही छुट्टियों में किताबें पढ़ने को दी गई थी। उसके बाद छात्रों से उन किरदार को निभाने को कहा जिसे उन्होंने कहानी में पढ़ा था। इसमें कक्षा एक से नौ तक के बच्चों ने हिस्सा लिया था। वहीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों को इसमें वॉलंटियर बनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा एक से नौ तक के छात्र दी गई कहानियों का किरदार निभाते और रोजाना एक बजे फेसबुक लाइव के जरिए नई-नई कहानियां सुनाते। उन्होंने बताया कि छात्रों को 'द लॉयन एंड द फॉक्स, 'द आंट एंड द ग्रासहॉपर', 'द लिटिल रेड हेन', 'द निडल ट्री, विनी द पू', 'बिलीव इन यूरसेल्फ', 'रस्किन बांड', 'हैरी पॉटर' और 'एलिस इन वंडरलैंड' की कहानियां पढ़ने को दी गई थी। वहीं, विद्यालय की निदेशक ममता वी भटनागर ने कहा कि विद्यालय की योजना है कि ऐसे कार्यक्रमों को अब हर साल आयोजित किया जाए। जिससे छात्रों के व्यक्तित्व का बेहतर निर्माण हो।

chat bot
आपका साथी