शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर टैंकर पर लग रही लंबी कतारें

जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली शिव विहार इलाके में सालभर से दिल्ली जलबोर्ड द्वारा पाइप लाइन के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 11:15 PM (IST)
शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर टैंकर पर लग रही लंबी कतारें
शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर टैंकर पर लग रही लंबी कतारें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: शिव विहार इलाके में सालभर से दिल्ली जलबोर्ड द्वारा पाइप लाइन के जरिये पेयजल की आपूर्ति ठप पड़ी है। क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए जल बोर्ड के टैंकर पर निर्भर रहते हैं। क्षेत्र में जैसे ही टैंकर पहुंचता है, वैसे ही लोग की भीड़ पानी भरने के लिए टैंकर पर टूट पड़ती है। शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर लोग पानी भरते हैं।

पानी पहले लेने की होड़ में झगड़ा होता रहता है। पानी की किल्लत से परेशान जनता का कहना है कि जलबोर्ड के अधिकारियों व स्थानीय विधायक को लिखित में शिकायत दे रखी है, लेकिन शिकायत के बाद भी जल बोर्ड अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। स्थानीय निवासी महेंद्र कुमार ने बताया कि बी-ब्लॉक गली नंबर-नौ में जलबोर्ड द्वारा एक टैंकर की व्यवस्था है। लोग जागरूक न होने के चलते टैंकर पर पानी के लिए जमावड़ा लगा लेते है। सरकारें व प्रशासन कोरोना काल में शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है, वहीं कुछ लोग शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जलबोर्ड व स्थानीय विधायक को मिलकर टैंकर से पानी भरवाने के लिए एक अलग से व्यवस्था करवानी चाहिए ताकि सभी को पीने का पानी मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि टैंकर चालक बदमाशी करता है जहां पानी नियमित रूप से आना चाहिए वहीं टैंकर चालक टैंकर नही लाता है। चालक की लापरवाही के कारण जनता को मजबूरन बोरिग का पानी पीना पड़ता है---------- क्षेत्र में नियमित रूप से पानी के टैंकर की आपूर्ति करवाई जा रही है, अगर कहीं समय पर टैंकर नहीं पहुंच रहा है उस पर कार्रवाई करवाई जाएगी। टैंकरों पर एक दम भीड़ न हो इसके लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है।

हाजी यूनुस, विधायक मुस्तफाबाद

chat bot
आपका साथी