सिरो सर्वे की रिपोर्ट कल आने की उम्मीद

राजधानी में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए हुए सिरो सर्वे की रिपोर्ट का इंतजार आम नागरिक से लेकर डॉक्टर तक कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:35 PM (IST)
सिरो सर्वे की रिपोर्ट कल आने की उम्मीद
सिरो सर्वे की रिपोर्ट कल आने की उम्मीद

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

राजधानी में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए हुए सिरो सर्वे की रिपोर्ट का इंतजार आम नागरिक से लेकर डॉक्टर तक कर रहे हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) का कहना है कि रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाने की वजह से शुक्रवार को जारी नहीं हो सकी। ऐसे में उम्मीद है कि अब रविवार को ही रिपोर्ट आ पाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली के सभी जिलों से सिरो सर्वे के लिए 22 हजार 823 सैंपल लिए गए हैं। मंत्रालय ने 26 जून से 10 जुलाई के बीच इस सर्वे को पूरा करने का निर्देश दिया था। एनसीडीसी व दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने मिलकर छह दिन पहले सैंपल लेने का काम पूरा कर लिया था। उन सभी सैंपल के एंटीबॉडी टेस्ट के जरिये यह अध्ययन किया जा रहा है कि दिल्ली में कितने लोगों में संक्रमण होने के बाद उनके शरीर में एंटीबॉडी बन चुकी है। इससे सामुदायिक संक्रमण का पता चल सकेगा। उम्मीद थी कि 10 जुलाई से पहले रिपोर्ट आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी