फिर गहराने लगा सड़कों पर जाम का संकट

लॉकडाउन में सूनी पड़ी सड़कों का नजारा अनलॉक में बदला बदला नजर आ रहा है। सड़कों पर रफ़्तार भरते वाहन सामान्य होते जनजीवन का अहसास तो करा रहे हैं लेकिन कई इलाके में सड़कों पर फिर से बढते यातायात दबाव के कारण जाम लगना भी शुरु हो गया है। जिससे लोगों के सामने मुश्किल हालात भी खड़े हो रहे हैं।लॉकडाउन में सूनी पड़ी सड़कों का नजारा अनलॉक में बदला बदला नजर आ रहा है। सड़कों पर रफ़्तार भरते वाहन सामान्य होते जनजीवन का अहसास तो करा रहे हैं लेकिन कई इलाके में सड़कों पर फिर से बढते यातायात दबाव के कारण जाम लगना भी शुरु हो गया है। जिससे लोगों के सामने मुश्किल हालात भी खड़े हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:36 PM (IST)
फिर गहराने लगा सड़कों पर जाम का संकट
फिर गहराने लगा सड़कों पर जाम का संकट

-नरेला व बुराड़ी में दोबारा शुरु हो गया जाम लगना आवागमन में बढ़ी मुश्किलें फोटो 6 पीकेटी 6

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली: लॉकडाउन में सूनी पड़ी सड़कों का नजारा अनलॉक में बदला-बदला नजर आ रहा है। सड़कों पर रफ़्तार भरते वाहन सामान्य होते जन जीवन का एहसास तो करा रहे हैं, लेकिन कई इलाकों में सड़कों पर फिर से बढ़ते यातायात दबाव के कारण जाम लगना भी शुरू हो गया है।

नरेला में मुख्य बाजार से लेकर बवाना वाई प्वायंट तक लॉकडाउन में वाहनों की आवाजाही नहीं होने के कारण यहां जाम नहीं लग रहा

था। लेकिन अब अनलॉक में यह समस्या दोबारा शुरू हो गई है। नरेला नई अनाज मंडी के निकट रेडीमेड के दुकानदार बिपिन बंसल कहते हैं कि सामान्य होते जनजीवन के बीच नरेला में दोबारा लगने वाला जाम कुछ दिनों से परेशानी का सबब बन रहा है। लेकिन इसके निदान के लिए कोई कारगर उपाय नहीं हो रहा है।

हालांकि जाम से निजात के लिए नरेला मंडी के निकट रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाइओवर का काम चल रहा है, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह कार्य रुक गया है। इसी तरह से बुराड़ी में भी दोबारा जाम लगना शुरू हो गया है। बुराड़ी बाइपास से संत नगर मुख्य मार्ग पर फिर से वाहनों की रफ्तार थमने लगी है। खासकर सुबह नौ बजे व शाम पांच बजे के बाद इस मार्ग पर जाम के कारण यातायात बाधित हो रहा है। इस मार्ग पर जाम से निजात से निजात के लिए बंगाली कॉलोनी के निकट पुलिया का चौड़ीकरण तो गत साल किया गया, लेकिन

पुलिया के निकट सड़क के किनारे लगे बिजली के ट्रांसफातर्मर यातायात में

बाधा बन रहे हैं।

chat bot
आपका साथी