सबके सहयोग से सु²ढ़ होगी कूड़ा उठाने की योजना : महापौर

जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 11:32 PM (IST)
सबके सहयोग से सु²ढ़ होगी कूड़ा उठाने की योजना : महापौर
सबके सहयोग से सु²ढ़ होगी कूड़ा उठाने की योजना : महापौर

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शाहदरा के भोलनाथ नगर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका उद्धाटन महापौर निर्मल जैन ने किया। इस सेमिनार में लोगों ने कई तरह के सुझाव भी रखे। निर्मल जैन ने कहा कि लोगों के सहयोग से यह योजना सु²ढ़ होगी। उन्होंने इस मौके पर हरदयाल लाइब्रेरी की शाखा का उद्घाटन भी किया।

सेमिनार ने लोगों ने सुझाव दिया कि हर कॉलोनी में कूड़ा उठाने की गाड़ी का समय निश्चित होना चाहिए। सभी लोगों को गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने के लिए जागरूक करना चाहिए। घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था होनी चाहिए। निर्मल जैन ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को साफ सुथरा बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी का अनुपालन करते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने घर-घर से कूड़ा लेकर उसे पृथक करके खाद, गैस, बिजली बनाने और मलबे से ईंट, और टाइल बनाने का काम शुरू किया है। गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े को ट्रॉमल मशीनों से मिट्टी बनाकर सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है। महापौर ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़कों पर कूड़ा न फेंकें। इसके अलावा आटो टिपर, कांपेक्टर, रिक्शा आदि कूड़ा उठाने वाले वाहनों को भी उन्होंने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पार्षद और हरदयाल लाइब्रेरी की सचिव रेखा सिन्हा, शाहदरा दक्षिणी जोन के उपायुक्त ए. नेडूंचेजियन, मुख्य अभियंता प्रदीप खंडेलवाल, भाजपा के शाहदरा जिला महामंत्री अनिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष पूनम अरोड़ा, पूर्व पार्षद मास्टर बलबीर सिंह, कृष्ण गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी