दादा देव अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्शन यूनिट स्थापित

डाबड़ी स्थित दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में कोविड संक्रमण जांच के लिए सैंपल कलेक्शन यूनिट स्थापित की गई है। यहां कोरोना संक्रमण के लक्षण से ग्रस्त लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए जाते है और उन्हें जांच के लिए वसंत कुंज स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस (आइएलबीएस) भेजा जाता है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक बीते एक माह से ये सुविधा जारी है। रोजाना करीब 10 से 15 सैंपलों को ही जांच के लिए आइएलबीएस भेजा जाता है। अस्पताल के चिकित्सीय विशेषज्ञों की टीम ही सैंपल एकत्रित करती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:12 PM (IST)
दादा देव अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्शन यूनिट स्थापित
दादा देव अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्शन यूनिट स्थापित

जासं, पश्चिमी दिल्ली : डाबड़ी स्थित दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में कोविड संक्रमण जांच के लिए सैंपल कलेक्शन यूनिट स्थापित की गई है। यहां कोरोना संक्रमण के लक्षण से ग्रस्त लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए जाते है और उन्हें जांच के लिए वसंत कुंज स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेज (आइएलबीएस) भेजा जाता है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक बीते एक माह से ये सुविधा जारी है। रोजाना करीब 10 से 15 सैंपलों को ही जांच के लिए आइएलबीएस भेजा जाता है। अस्पताल के चिकित्सीय विशेषज्ञों की टीम ही सैंपल एकत्रित करती है, इसके लिए उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में विशेष ट्रेनिग दी गई है। आइसीएमआर के दिशानिर्देश को मद्देनजर रखते हुए यहां जांच की जाती है। जब तक चिकित्सक की अनुमति नहीं होगी, तब तक व्यक्ति अपनी इच्छा से कोरोना जांच नहीं करा सकता है।

chat bot
आपका साथी