आरडब्ल्यूए ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

श्रीराम कॉलोनी स्थित हुमा पब्लिक स्कूल में श्रीराम कॉलोनी विकास समिति (आरडब्ल्यूए) द्वारा निगम कर्मचारियों व सिविल डिफेंस की टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:51 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:10 AM (IST)
आरडब्ल्यूए ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
आरडब्ल्यूए ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली:

श्रीराम कॉलोनी स्थित हुमा पब्लिक स्कूल में श्रीराम कॉलोनी विकास समिति (आरडब्ल्यूए) द्वारा निगम कर्मचारियों व सिविल डिफेंस की टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा कि पुलिस और डॉक्टर के साथ-साथ सफाई कर्मचारी व सिविल डिफेंस की टीम भी हमारे लिए कोरोना योद्धा हैं, जो खुद के साथ अपने परिवार की भी चिता किए बगैर दिन-रात समाज की सेवा में लगे रहते हैं। अपनी जान की बाजी लगाकर वह हमारी सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकलते हैं।

इस मौके पर निगम अधिकारी, सफाईकर्मी व सिविल डिफेंस के डिवीजन इंचार्ज अब्दुल कादिर, एसआइ अबरार अली मिर्जा, एएसआइ रिषीपाल गहलौत, सुभाष, वीरू,सत्यपाल, शीशपाल, बिरजेश, नरेश, सिरेश पाल, सरदार कुलजीत सिंह, आरके सिंघल, जेई सागर, अशोक, विक्की,बिजेंद्र समेत करीब 22 कोरोना योद्धाओं को शाल, प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए महासचिव अनवर चौधरी, उपाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद, हीरा सिंह, मुंतियाज, राजेशराज, लक्ष्मण पांडेय, शशि शर्मा, हरेंद्र राठौर, विनोद

बंसल, मंसूर, मनोज, सुरेंद्र पटेल, अकील अहमद, संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी