ऑटो सवार से लूटपाट करने वाले बदमाशों को दबोचा

क्त्रश्रढ्डढ्डद्गह्मह्य 2द्धश्र ह्मश्रढ्डढ्डद्गस्त्र ह्लद्धद्ग ड्डह्वह्लश्र ह्मद्बस्त्रद्गह्म ष्ड्डह्वद्दद्धह्ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:22 PM (IST)
ऑटो सवार से लूटपाट करने वाले बदमाशों को दबोचा
ऑटो सवार से लूटपाट करने वाले बदमाशों को दबोचा

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : मुंडका थाना पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मोबाइल, एक ऑटो रिक्शा, एक चाकू बरामद किया गया है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. ए कौन ने बताया कि छह जुलाई को पुलिस को एक शख्स ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके साथ एक ऑटो चालक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की। दो साथी उसी ऑटो में सवारी बनकर बैठे थे।

नांगलोई के एसीपी आनंद सागर की देखरेख तथा मुंडका के एसएचओ इंस्पेक्टर एसएस संधू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की। पुलिस ने ऑटो मालिक का पता किया, जिसका नाम प्रदीप था। उसे पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की और विक्रम व प्रदीप के नाम उसने बताए। पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। पुलिस को आरोपितों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और लत को पूरा करने के लिए वे यात्रियों को लूटते हैं। इसके लिए प्रदीप के साथ दोनों उसकी ऑटो में सवारी बनकर बैठते हैं, ताकि शिकार को कोई शक न हो, फिर मौका मिलते ही ये असली यात्री को लूट का शिकार बना लेते हैं।

chat bot
आपका साथी