जीवन अनमोल है, सड़क सुरक्षा नियमों का करें पालन

जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस के साथ मि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:09 PM (IST)
जीवन अनमोल है, सड़क सुरक्षा नियमों का करें पालन
जीवन अनमोल है, सड़क सुरक्षा नियमों का करें पालन

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस के साथ मिलकर अब जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की टीम भी लोगों को जागरूक करने में जुटी है, ताकि हर साल सड़क हादसे में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। 18 जनवरी से 17 फरवरी के बीच चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को दक्षिण-पश्चिमी व पश्चिमी जिले में सभी प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। सड़क दुर्घटना के बढ़ते मामलों में कहीं न कहीं जागरूकता का अभाव सबसे बड़ा कारण है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए डीडीएमए की टीम लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिला रही है। साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि कार चालक हमेशा सीट बेल्ट जरूर लगाए। वहीं दोपहिया चालक सही मानकों वाला हेलमेट पहनकर ही घर से निकले। अधिकांश लोग चालान के डर से सीट बेल्ट व हेलमेट लगाते है, लेकिन लोगों को यह समझना होगा की यह सब सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है। जल्दबाजी में वाहन की गति को तेज चलाने से हमेशा बचना चाहिए, क्योंकि इसी जल्दबाजी में अक्सर हम दुर्घटना के शिकार हो जाते है। इसलिए वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलाए। सड़क पर दूसरे वाहनों को ओवरटेक करने से बचे। सड़क पर हमेशा दूसरे वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिये, ताकि विवाद से बचा जा सकें। सड़क किनारे लगे दिशासूचक बोर्ड व सड़क सुरक्षा नियमों की भलीभांति जानकारी होनी चाहिए। वाहन चलाते समय नशा नहीं करना चाहिए और न ही मोबाइल आदि का प्रयोग करना चाहिए। आजकल लोग कान में इयरफोन लगाकर गाड़ी चलाते है जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है। यातायात सिग्नल का खास ख्याल रखें। जरूरत पड़ने पर ही गाड़ी के हार्न का इस्तेमाल करें। वाहन चलाते समय धैर्य जरूर रखें। साथ ही दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिग न करें, जेबरा क्रोसिग के आगे वाहन लेकर खड़ा होना, 18 साल से पहले वाहन चलाना आदि नियमों के उल्लंघन जानलेवा हो सकता है। इसके अलावा दो पहिया वाहनों में रियरव्यू मिरर जरूर हो इस बात का भी विशेष खयाल रखे।

पश्चिमी जिले के डीडीएमए परियोजना अधिकारी मोहित शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों को ताक पर रखकर रफ्तार के साथ वाहन चलाने व सुरक्षा मानकों पर जरा सा भी ख्याल नहीं रखने के कारण सड़कों पर सड़क दुर्घटना के मामलों में साल दर साल इजाफा हो रहा है। इसलिए जिले के मुख्य चौराहों जैसे राजौरी गार्डन, पीरागढ़ी, घेवरा मोड, मोती नगर पर यातायात पुलिस के साथ कुछ वोलेंटियर्स को नियुक्त किया है जो हाथों में बैनर लिए लोगों को जागरूक कर रहे है। इसके अलावा माल व स्कूल में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जा रही है। आने वाले दिनों में सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार, पार्क, माल में नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी