खत्म हुआ इंतजार..पर्यटकों ने किया लाल किले का दीदार

कोरोना के कारण थमी दिल्ली अब धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ती जा रही है। एक-एक कर दिल्ली के राष्ट्रीय स्मारक खुलते जा रहे हैं। सोमवार को पुराना किला और हुमायूं का मकबरा खोलने के बाद मंगलवार को लाल किला भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 03:56 AM (IST)
खत्म हुआ इंतजार..पर्यटकों ने किया लाल किले का दीदार
खत्म हुआ इंतजार..पर्यटकों ने किया लाल किले का दीदार

राहुल सिंह, नई दिल्ली

कोरोना के कारण थमी दिल्ली अब धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ती जा रही है। एक-एक कर दिल्ली के राष्ट्रीय स्मारक खुलते जा रहे हैं। सोमवार को पुराना किला और हुमायूं का मकबरा खोलने के बाद मंगलवार को लाल किला भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। कोरोना संक्रमण के कारण तीन महीने से यह बंद था। पहले दिन करीब 100 लोग घूमने के लिए आए। इस दौरान बच्चों के साथ पहुंचे कई लोग ने लाल किले के साथ सेल्फी भी ली।

संक्रमण के खतरे को देखते हुए लाल किले के अंदर और बाहर दोनों तरफ बैरिकेडिग की गई है, जिससे लोग किसी भी वस्तु को छू न सकें। पर्यटकों को प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइज किया गया। सभी की थर्मल स्क्रीनिग भी की गई। हालांकि इस दौरान पर्यटकों को एप के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक करने में थोड़ी दिक्कत जरूर आई। वर्जन

- तीन महीने बाद लाल किले का दीदार किया है, जो काफी अच्छा लग रहा है। कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से घर में रहकर घूमने का मन था, जो आज पूरा किया है। -- विक्की, तिलक नगर

- ऑनलाइन टिकट बुक में दिक्कत आ रही है। सरकार को ऑफ लाइन टिकट ब्रिकी की व्यवस्था भी करनी चाहिए। इससे आम पर्यटकों को परेशानी नहीं होगी। अभी बुक करने में समय लग रहा है। --- विनम्र, पीतमपुरा

chat bot
आपका साथी