गाजीपुर मंडी में फूलों के भाव बढ़े

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों की ओर से गाजीपुर फूल मंडी में फूल मालाओं की मांग बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:52 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:10 AM (IST)
गाजीपुर मंडी में फूलों के भाव बढ़े
गाजीपुर मंडी में फूलों के भाव बढ़े

राहुल चौहान, पूर्वी दिल्ली:

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों की ओर से गाजीपुर फूल मंडी में फूल मालाओं की मांग बढ़ गई है। मंडी के आढ़तियों को दिल्ली के अलावा बाहर के कई मंदिरों से भी फूल मालाओं के ऑर्डर मिले हैं। इससे मंडी में फूलों के भाव भी बढ़ गए हैं। वहीं आढ़तियों को थोड़ी सी राहत मिली है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले ऑर्डर तो 60 फीसद कम मिले हैं, फिर भी पिछले महीनों की तुलना में ज्यादा ऑर्डर आने से मंडी में फूलों की मांग बढ़ी है। इससे मंडी में पिछले दो दिन से कामकाज बढ़ गया है। साथ ही मंडी में माला बनाने वाले कुछ कारीगरों को भी काम मिल गया है। इनमें से बहुत से कारीगर काम कम होने के कारण अपने घर पर खाली बैठे थे। 300 से 350 रुपये किलो तक बिक रहा मोगरा फूल आढ़ती सहदेव गुप्ता ने बताया कि पिछले दो दिन से मंडी में गेंदा, गुलाब और मोगरा सहित अन्य सभी फूलों के रेट बढ़ गए हैं। गेंदा और गुलाब फिलहाल 100-120 रुपये किलो तक बिक रहे हैं, तो वहीं मोगरा 300-350 रुपये किलो तक। इससे पहले गेंदा और गुलाब 50-70 और मोगरा 200-250 रुपये किलो तक बिक रहे थे। गुप्ता ने बताया कि अभी तक हमारे पास खाटू श्याम राजस्थान, समालखा धाम हरियाणा, आगरा सहित दिल्ली के विभिन्न जगहों से फूल मालाओं के ऑर्डर मिले हैं। इन मंदिरों में 21, 51 और 101 की संख्या में फूल मालाएं मंगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली के इस्कॉन मंदिर से पहली बार फूलों का ऑर्डर नहीं मिला है। साथ ही मथुरा-वृंदावन, श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम पानीपत, स्वर्ण मंदिर अमृतसर और सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई से भी इस बार फूल मालाओं के ऑर्डर नहीं मिले हैं। जबकि, प्रतिवर्ष सभी मंदिरों में 200 से 300 किलो तक फूलों और फूल मालाओं की मांग होती थी।

वहीं फूल मंडी चेयरमैन विजय सिसोदिया ने बताया कि जन्माष्टमी के कारण फूल मंडी में फूलों की मांग बढ़ने से पिछले दिनों की अपेक्षा थोड़ा कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। इससे किसानों और आढ़तियों को थोड़ी सी राहत है।

chat bot
आपका साथी