पूजा तिवारी मर्डरः सोशल मीडिया पर भी जारी है इंसाफ की लड़ाई

फेसबुक पर बने 'जस्टिस फॉर पूजा' पेज पर पूजा तिवारी के दोस्त लगातार इस मुद्दे को जिंदा रखे हुए हैं। उनका कहना है कि इंसाफ मिलने तक जंग जारी रहेगी।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 13 May 2016 10:36 AM (IST) Updated:Fri, 13 May 2016 04:03 PM (IST)
पूजा तिवारी मर्डरः सोशल मीडिया पर भी जारी है इंसाफ की लड़ाई

फरीदाबाद। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली पूजा को मौत के बाद न्याय दिलाने इस माध्यम की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। फेसबुक पर बने 'जस्टिस फॉर पूजा' पेज पर उनके दोस्त लगातार इस मुद्दे को जिंदा रखे हुए हैं। यहां पूजा के दोस्त हर रोज उनके बारे मेंं कोई न कोई नई जानकारी दे रहे हैं।

पूजा तिवारी मर्डरः साथियों ने खोला राज, पूजा ने काटी थी हाथ की नस

साथ ही वह इस मामले मे सीबीआइ जांच की मांग भी कर रहे हैं। सदमे से गुजर रहे पूजा भाई सौरभ तिवारी ने इस पेज पर उनकी मौत के लिए डॉक्टर दंपती इंस्पेक्टर अमित दोनोंं को कटघरे मेंं खड़ा किया है। उन्होंंने पूजा की सेल्फी के साथ अपना गुस्सा जाहिर किया।

सौरभ ने लिखा है, 'हमेंं अपूरणीय क्षति के लिए लड़ना है, मेरा परिवार अभी तक सदमे मेंं है। यह यकीन करना बहुत मुश्किल है कि हमने सदा चहकने वाली चिड़िया खो दी है जो भ्रष्ट लोगो के खिलाफ लड़ाई के लिए बहादुर और अटल थी।'

वह आगे लिखते हैं,'पूजा ने अपने जीवन मे बहुत संघर्ष किया। अमित जिसे वह अपना पारिवारिक अभिभावक और भाई मानते थे उसने उसे ब्लैकमेल कर उसे वहां पहुंचा दिया, जहां से वह वापस नही आ सकती।' उन्होंंने आगे कहा, 'उन्हें पता हैंं कि यह आत्महत्या नहींं थी।'

उन्होंंने कहा है, मैं यह बात लगातार कह रहा था, लेकिन परिवार वालोंं को सच्चाई का पता नहीं थी। उन्होंंने आखिर मेंं कहा है कि चाहे यह संघर्ष कितना भी लंबा हो वह अपनी बहन को न्याय दिलाकर रहेंंगे। उनके इस पोस्ट पर दोस्तोंं ने उन्हेंं पूरा साथ देने का आश्वासन दिया है।'

chat bot
आपका साथी