लोकतंत्र को मजबूत करने की दिलाई शपथ

जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए 11वें राष्ट्रीय मतदाता ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:39 PM (IST)
लोकतंत्र को मजबूत करने की दिलाई शपथ
लोकतंत्र को मजबूत करने की दिलाई शपथ

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इस बार दक्षिण-पश्चिमी व पश्चिमी दोनों ही जिला प्रशासन ने अपने-अपने कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कार्यक्रम को विभिन्न इंटरनेट प्लेटफार्म पर लाइव किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम से जुड़ सकें। इस अवसर पर दोनों जिलों में सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद दोनों जिलों के अंतर्गत 14 विधानसभा क्षेत्रों के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। साथ ही जिले के युवा मतदाता भी कार्यक्रम में शरीक हुए और उन्हें जिलाधिकारी द्वारा उनका मतदाता पहचान पत्र सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने ई-मतदाता पहचान पत्र के बारे में भी जानकारी दी। मतदाताओं को बताया गया कि मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने ई-मतदाता पहचान पत्र की सुविधा की शुरुआत की है। मतदाताओं को अब हर जगह अपना पहचान पत्र लेकर जाने की जरूरत नहीं। अब निर्वाचन आयोग उन्हें लिक मुहैया करा देगा ताकि वे जब चाहे और जहां चाहे अपने मतदाता पत्र को देख सके, इस्तेमाल कर सकें।

कपासहेड़ा स्थित दक्षिण-पश्चिमी जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसडीएम चुनाव अनुपमा चक्रवर्ती ने कहा कि 1950 में हमारा देश गणतंत्र हुआ था, तभी से हमे मतदान का मूल अधिकार प्राप्त हुआ है। 2011 में भारत सरकार ने चुनाव में लोगों की भागीदारी को बढ़ाने व उनमें जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। मत देने की शक्ति से वह अपने देश की बागडोर संभालने के लिए उनकी नजर में योग्य व्यक्ति को खुद चुन सकती हैं। हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए क्योंकि हर एक मत कीमती है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डा. नवीन अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव 2020 को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए एसडीएम अनुपमा चक्रवर्ती को सम्मानित किया और उनकी जमकर सराहना की। इसके अलावा उन्होंने बिजवासन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी शैलेश कुमार, विकासपुरी व पालम विधानसभा क्षेत्र के एईआरओ किरण बाला व देवेंद्र शौकीन, सेक्शन आफिसर मुकेश कुमार शर्मा, प्रेम कुमार सिंह, विकासपुरी व मटियाला विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ शत्रुघ्न व सतीश चंद्र, नजफगढ़ व द्वारका विधानसभा क्षेत्र के डाटा एंट्री आपरेटर अरूण कुमार व प्रशांत, उत्तम नगर व बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से सिविल डिफेंस वालेंटियर्स विशाल व राकेश कुमार और पालम विधानसभा क्षेत्र के डीइओ विनय तंवर को पुरस्कृत किया गया। वहीं राजौरी गार्डन स्थित पश्चिमी जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर हाल में मतदान करें। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मतदान भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है। मतदान से ही सरकार को पता चलता है कि देश कि जनता उनसे संतुष्ट है या नहीं। इस दौरान उन्होंने नांगलोई जट विधानसभा क्षेत्र के एइआरओ सुनील गर्ग, बीएलओ सतीश कुमार, अंजू ठाकुर, सुनील कुमार, दशमिदर कौर, रजनी, विजय कुमार व दिनेश शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम चुनाव वीके त्यागी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समाप्त

मनीषा गर्ग

26 जनवरी 20

chat bot
आपका साथी