अवैध तरीके से शराब की ऑनलाइन बिक्री, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली राजधानी में शराब की अवैध तरीके से ऑनलाइन बिक्री का मामला स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:41 PM (IST)
अवैध तरीके से शराब की ऑनलाइन बिक्री, एक गिरफ्तार
अवैध तरीके से शराब की ऑनलाइन बिक्री, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : राजधानी में शराब की अवैध तरीके से ऑनलाइन बिक्री का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान दुर्गापुरी निवासी पवन शर्मा के रूप में हुई है, जबकि इस गिरोह का सरगना अभी फरार है। उसका नाम अक्षय जैन बताया जा रहा है। आरोपितों ने इसके लिए एप और वेबसाइट दोनों तैयार कर रखे थे। मोबाइल से शराब की बुकिग होती थी। बोतल मंगाने पर दो सौ रुपये अधिक देने पड़ते थे। अगर ग्राहक को उसी दिन चाहिए तो उसे तीन सौ रुपये अतिरिक्त देने पड़ते थे।

पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि शकरपुर थाने में तैनात कांस्टेबल अनुज को बुधवार शाम अवैध रूप से ऑनलाइन बुकिग कर शराब की होम डिलिवरी कराने की जानकारी मिली। वेबसाइट सर्च करके उन्होंने वहां दिए नंबर पर संपर्क किया। दूसरी तरफ से अक्षय जैन नाम के शख्स ने फोन उठाया तो उन्होंने अंग्रेजी शराब की चार बोतलों का ऑर्डर कर दिया। अक्षय ने बताया कि इसके लिए 6,240 रुपये लगेंगे, जो बोतल पहुंचाने के वक्त देने होंगे। अनुज ने शकरपुर के त्यागी चौक पर शराब पहुंचाने को कह दिया। शाम करीब 7:45 बजे पवन नामक युवक मोटरसाइकिल से त्यागी चौक पर पहुंचा। चारों बोतल अनुज को सौंपे और उसने नकदी लेकर जेब में रख लिया। इसी दौरान कांस्टेबल अनुज ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि लॉकडाउन में शराब की मांग बढ़ गई थी। इसे देखते हुए पैसे कमाने के लिए अक्षय ने इस धंधे की शुरुआत की। इसमें वह भी जुड़ गया।

chat bot
आपका साथी