प्याज का भाव उतरा, अन्य सब्जियों का चढ़ा

राहत मिल रही है उस पर सब्जियों का चढ़ता भाव पानी फेर रहा है। बीते एक सप्ताह में प्याज का थोक दाम 14 रुपये किलो तक कम हुआ है। लेकिन आलू टमाटर घीया नींबू गोभी समेत अन्य सब्जियों का दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर असर बरकरार है। आढ़तियों की मानें तो जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा सब्जियों के दाम में तेजी आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 08:48 PM (IST)
प्याज का भाव उतरा, अन्य सब्जियों का चढ़ा
प्याज का भाव उतरा, अन्य सब्जियों का चढ़ा

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :

प्याज का दाम उतरने से लोगों को जो राहत मिल रही है, उस पर सब्जियों का चढ़ता भाव पानी फेर रहा है। बीते एक सप्ताह में प्याज का थोक दाम 14 रुपये किलो तक कम हुआ है। लेकिन आलू, टमाटर, घीया, नींबू, गोभी समेत अन्य सब्जियों का दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर असर बरकरार है। आढ़तियों की मानें तो जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, सब्जियों के दाम में तेजी आएगी।

आवक बढ़ने से प्याज के दाम घटे

पिछले एक महीने से गाजीपुर सब्जी मंडी में प्याज की आवक बेहद कम थी। जिस कारण मांग और आपूर्ति के बीच फासला बढ़ने की वजह से एक सप्ताह पहले तक प्याज का थोक भाव 30 से 40 रुपये के बीच था। अब मंडी में प्याज भरपूर मात्रा में आ रही है। नासिक, अवलर, इंदौर और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों से प्याज की आवक बढ़ने के कारण इसके थोक दाम में गिरावट आई है। दिल्ली के खुदरा बाजारों में प्याज 20 से 40 रुपये किलो बिक रही है। तापमान में चढ़ने के साथ नींबू की मांग बढ़ने लगी है। इस वजह से नींबू के दाम में रोजाना इजाफा हो रहा है। आढ़तियों ने बताया कि गर्मी में लोग शिकंजी ज्यादा पीते हैं। इसके अलावा खाने में नींबू का इस्तेमाल बढ़ जाता है। उसकी वजह से मांग बढ़ने पर दाम चढ़ने लगते हैं। ------ सब्जियों के दाम सब्जी-एक सप्ताह पहले का थोक भाव-शुक्रवार का थोक भाव-

प्याज-30 से 40-16 से 26

आलू-4 से 6-6-8

टमाटर-4 से 8-6 से 12

घीया-12 से 16-18 से 22

फूल गोभी-3 से 7-4 से 8

बंद गोभी-3 से 7-3 से 7

शिमला मिर्च-20 से 28-24 से 32

नींबू-38 से 50-45 से 65

(सब्जियों के दाम रुपये प्रति किलो में)

chat bot
आपका साथी