इस बार ऑड-इवेन को नहीं मिलेगा डीटीसी की पुरानी बसों का साथ

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दो साल पहले का मंजर कुछ और था जब प्रदूषण को मात देने के ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Nov 2017 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 10 Nov 2017 11:17 PM (IST)
इस बार ऑड-इवेन को नहीं मिलेगा डीटीसी की पुरानी बसों का साथ
इस बार ऑड-इवेन को नहीं मिलेगा डीटीसी की पुरानी बसों का साथ

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दो साल पहले का मंजर कुछ और था जब प्रदूषण को मात देने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नहीं दो बार ऑड-इवेन का प्रयोग किया। इसके लिए दिल्ली सरकार ने तैयारियां भी अच्छी की थी। इस बार दिल्ली सरकार ने ऑड-इवेन लागू करने के लिए कोई तैयारी नहीं की है। जिन स्त्रोतों के सहारे पिछली बार की तरह इस बार ऑड व इवेन का प्रयोग दोहराने जा रही है वे स्त्रोत भी कहीं न कहीं दम तोड़ रहे हैं। आनन फानन में दिल्ली परिवहन विभाग ने पहले पुरानी व खटारा बसों को सड़कों पर उतारा था वे बसें भी लगभग दम तोड़ चुकीं हैं। दिल्ली की आबोहवा दूषित होने के बाद सरकार स्कूलों को पहले ही बंद कर चुकी है। सोमवार से ऑड-इवेन शुरू होने के बाद इन स्कूलों से बसों को लेकर सड़कों पर आम लोगों के लिए दौड़ाना संभव भी नहीं होगा। जानकारों का कहना कि परिवहन व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त नहीं है। बसों की जगह लोग निजी वाहन लेकर सड़कों पर उतरेंगे तो जाम की स्थिति से भी प्रशासन को निपटना होगा।

सार्वजनिक वाहनों की कमी से ठंड के इस मौसम में बच्चों के साथ घर से बाहर निकलना आसान नहीं है ऐसे में लोग निजी वाहन का प्रयोग हर संभव करेंगे। इससे सड़कों पर बोझ बढ़ने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि दिल्ली परिवहन निगम ने पिछले साल ऑड-इवेन फार्मूला लागू करने से पहले डिपो में पड़ी दिल्ली परिवहन निगम की पुरानी बसों को उतार दिया था, लेकिन एक साल के दौरान ये बसें पूरी तरह खटारा हो चुकीं हैं। आम दिनों में ये बसें बीच सड़क पर बंद हो जाती है यात्रियों को बीच में उतरकर विकल्प इसलिए भी तलाशना पड़ता था क्योंकि डिपो में बसें इस काबिल भी नहीं रही कि जो लोग बीच रास्ते में खड़े हैं उन्हें आगे तक पहुंचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी