कस्तूरबा अस्पताल में नर्सों ने दी हड़ताल की चेतावनी

डॉक्टरों के वेतन जारी होने के बाद निगम के सभी छह अस्पतालों में हड़ताल तो खत्म हो गई हैं लेकिन वेतन न मिलने से नाराज कस्तूरबा अस्पताल की नर्सिंग यूनियन ने दो नवंबर से हड़ताल पर जान की चेतावनी दी है। नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष बीएल शर्मा ने बताया कि वेतन के मुद्दें पर समाधान न होने पर दो नवंबर से हम लोग अनिश्चिचत कालीन हड़ताल पर जा रहे हैँ। हमें दुख हैं कि हमारी वजह से लोगों को परेशानी होगी लेकिन वेतन के मुद्दे की वजह से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह हड़ताल वेतन के मुद्दें का समाधान न होने तक जारी रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:20 PM (IST)
कस्तूरबा अस्पताल में नर्सों 
ने दी हड़ताल की चेतावनी
कस्तूरबा अस्पताल में नर्सों ने दी हड़ताल की चेतावनी

जासं, नई दिल्ली : डॉक्टरों के वेतन जारी होने के बाद निगम के सभी छह अस्पतालों में हड़ताल तो खत्म हो गई हैं, लेकिन वेतन न मिलने से नाराज कस्तूरबा अस्पताल की नर्सिंग यूनियन ने दो नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जान की चेतावनी दी है।

नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष बीएल शर्मा ने कहा, हमें दुख है कि हमारी वजह से लोगों को परेशानी होगी, लेकिन वेतन के मुद्दे की वजह से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी