दिल्ली में कोरोना के कुल मामले डेढ़ लाख के पार, 89.68 फीसद ठीक

दिल्ली में कोरोना के मामले डेढ़ लाख के पार पहुंच गए हैं। 19 जून- 53116 सक्रिय मामले- 27512 मौत- 2035 6 जुलाई- 100

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:33 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले डेढ़ लाख के पार, 89.68 फीसद ठीक
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले डेढ़ लाख के पार, 89.68 फीसद ठीक

- 1192 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 790 मरीज ठीक हुए

- 11,366 हुए सक्रिय मरीज, वहीं 11 मरीजों की मौत हुई है

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 1192 मामले आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में 790 मरीज ठीक हुए, जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल एक लाख 50 हजार 652 मामले आए हैं, जिनमें से एक लाख 35 हजार 108 लोग ठीक हो चुके हैं और 4178 की मौत हो चुकी है। मौजूदा मृत्यु दर 2.77 फीसद है।

नए मामले बढ़ने की वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या एक बार फिर 11 हजार से अधिक हो गई है। पिछले दिनों दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 90.04 फीसद पर पहुंच गई थी, लेकिन मामले बढ़ने की वजह से ठीक होने की दर 89.68 फीसद हो गई है।

10 दिनों में बढ़े 1469 सक्रिय मरीज : चार अगस्त को 9897 सक्रिय मरीज थे। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11,366 हो गई है। इस तरह 10 दिनों में 1469 सक्रिय (14.84 फीसद) मरीज बढ़े हैं। फिलहाल अस्पतालों में 3372 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटरों में 726 व कोविड हेल्थ सेंटरों में 194 मरीज भर्ती हैं।

संक्रमण दर बढ़कर 7.92 फीसद हुई : पिछले दिनों संक्रमण दर गिरकर पांच फीसद पर आ गई थी, लेकिन अब फिर आठ फीसद के आसपास पहुंच गई है। दिल्ली में अब तक कुल 12 लाख 73 हजार 140 सैंपल की जांच हुई है। बीते 24 घंटे में 15,045 सैंपल की जांच हुई है जिनमें से 5721 सैंपल की आरटी-पीसीआर व 9324 सैंपल की एंटीजन जांच की गई है। इसमें से 7.92 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

इस तरह बढ़ा कोरोना

50 हजार मामले आने में लगा समय- 109 दिन

19 जून- 53,116

सक्रिय मामले- 27,512

मौत- 2035

50 हजार से एक लाख मामले आने में लगा समय- 18 दिन

6 जुलाई- 1,00,823

सक्रिय मामले- 25,620

मौत- 3115

एक लाख से डेढ़ लाख मामले आने में लगा समय- 39 दिन

14 अगस्त- 1,50,652

सक्रिय मामले- 11,366

मौत- 4178

chat bot
आपका साथी