रात्रि पर्यटन का अभी आनंद नहीं ले सकेंगे लोग

दिल्ली में जल्द नाइट टूरिज्म (रात्रि पर्यटन) का आनंद उठाने की उम्मीद लगाने वालों को फिलहाल इंतजार ही करना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:07 AM (IST)
रात्रि पर्यटन का अभी आनंद नहीं ले सकेंगे लोग
रात्रि पर्यटन का अभी आनंद नहीं ले सकेंगे लोग

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली में जल्द नाइट टूरिज्म (रात्रि पर्यटन) का आनंद उठाने की उम्मीद लगाने वालों को फिलहाल इंतजार ही करना पड़ेगा। सरकार ने साफ किया है कि अभी पूरा ध्यान जनता को कोरोना से बचाने तथा संक्रमितों का इलाज कराने पर है। इसके बाद ही रात्रि पर्यटन पर ध्यान दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री मनीष सिसोदिया कहते हैं कि हमारी योजना दिल्ली में आने वाले पर्यटक को कम से कम ढाई दिन व्यस्त रखने की है। अभी दिल्ली में आने वाला पर्यटन केवल डेढ़ दिन रुकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारे पास बहुत सी योजनाएं हैं। मगर कोरोना के चलते अब सभी में देरी होगी।

chat bot
आपका साथी