पिता के शव को श्मशान ले जाने के लिए लगाता रहा गुहार, नहीं मिली एंबुलेंस

वीडियो देखकर पहुंचे एनडीएमसी कर्मचारियों ने ही किया उनके पिता का अंतिम संस्कार जागरण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 01:12 AM (IST)
पिता के शव को श्मशान ले जाने के लिए लगाता रहा गुहार, नहीं मिली एंबुलेंस
पिता के शव को श्मशान ले जाने के लिए लगाता रहा गुहार, नहीं मिली एंबुलेंस

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: गणेश नगर में रहने वाले नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने की वजह से पिछले एक सप्ताह से घर मे ही आइसोलेशन में हैं। शनिवार तड़के अचानक उनके 84 वर्षीय पिता का निधन हो गया। शव को श्मशान ले जाने के लिए वह सात घंटे तक लगातार एम्बुलेंस के लिए गुहार लगाते रहे, इसके बाद भी उन्हें मदद नहीं मिली। उन्होंने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, इसमें वह रोते हुए अपने पिता के शव को दिखा रहे हैं। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया साइटो पर शेयर किया। जब यह वीडियो उनके कार्यालय के साथियों के हाथ लगी तो वह मदद के लिए आगे आए, एनडीएमसी कर्मचारियों ने ही उनके पिता का अंतिम संस्कार किया। पीड़ित ने बताया कि वह एनडीएमसी में डाटा ऑपरेटर हैं, मई के अंत मे उन्होंने निजी अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करवाया था, पांच दिन में टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद से ही वह अपने घर में आइसोलेशन में हैं।

chat bot
आपका साथी