स्टेशनों पर कम हुई भीड़, अब वापसी के ंिलए मचेगी मारामारी

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : छठ महापर्व पर घर जाने वालों की भीड़ खत्म होने से रेल प्रशासन ने बस कुछ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 08:43 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 08:43 PM (IST)
स्टेशनों पर कम हुई भीड़, अब 
वापसी के ंिलए मचेगी मारामारी
स्टेशनों पर कम हुई भीड़, अब वापसी के ंिलए मचेगी मारामारी

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : छठ महापर्व पर घर जाने वालों की भीड़ खत्म होने से रेल प्रशासन ने बस कुछ दिन के लिए राहत की सांस ली है। पर्व संपन्न होते ही बिहार की ओर से आने वाली ट्रेनों में भीड़ उमड़ेगी। इसे ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने बिहार के विभिन्न शहरों से देश की राजधानी के लिए आठ अनारक्षित ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। बृहस्पतिवार से विशेष ट्रेनें चलने लगेंगी।

14 नवंबर को दरभंगा से रात 9.30 बजे पुरानी दिल्ली के लिए 04065 नंबर की विशेष ट्रेन चलेगी। इसका ठहराव मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर व कानपुर सेट्रल रेलवे स्टेशनों पर होगा। उसी दिन पटना-नई दिल्ली विशेष ट्रेन (04077) शाम छह बजे पटना से चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद व कानपुर रेलवे स्टेशनों पर होगा, जबकि जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल (04041) दोपहर 12 बजे चलेगी।

15 नवंबर को सहरसा-नई दिल्ली ट्रेन (04007) रात 9.35 बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, पनियहवा, गोरखपुर, मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर होगा। वहीं, 16 नवंबर को मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली (04071) अपराह्न ढाई बजे चलेगी। रास्ते में यह विशेष ट्रेन छपरा, गोरखपुर, लखनऊ व मुरादाबाद में ठहरेगी। इसी दिन पटना-आनंद विहार टर्मिनल (04093) शाम 4.45 बजे रवाना होगी जो दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ व मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।

17 नवंबर को रात 11.30 बजे सहरसा से नई दिल्ली के लिए 04083 नंबर की ट्रेन रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ व मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर होगा। 18 नवंबर को शाम 7.30 बजे सहरसा से पुरानी दिल्ली के लिए 04011 नंबर की विशेष ट्रेन रवाना होगी जो रास्ते में खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, कानपुर सेट्रल में ठहरेगी।

chat bot
आपका साथी