नजफगढ़ को मिला अपना रजिस्ट्रार कार्यालय

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली: जमीनों से जुड़े मामलों में कागजात व रजिस्ट्री कराने के लिए 2

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Dec 2017 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 20 Dec 2017 07:08 PM (IST)
नजफगढ़ को मिला अपना रजिस्ट्रार कार्यालय
नजफगढ़ को मिला अपना रजिस्ट्रार कार्यालय

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली: जमीनों से जुड़े मामलों में कागजात व रजिस्ट्री कराने के लिए 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले ग्रामीणों को अब इस समस्या से छुटकारा मिल गया है। इससे 27 गांवों की जमीन की खरीद-फरोख्त का काम आसान हो जाएगा। बुधवार को दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ देहात के लिए नये ई-सब रजिस्ट्रार कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डिविजनल कमिश्नर मनीषा सक्सेना, डीएम अभिषेक देव, एडीसी प्रांजल हजारिका, नजफगढ़ एसडीएम किन्नी ¨सह, कापसहेड़ा एसडीएम भानुप्रताप, द्वारका एसडीएम बलराज ¨सह, हेड ऑफिस एसडीएम अरुण कुमार उपस्थित थे।

इस अवसर पर दक्षिण-पश्चिमी जिले की डिविजनल कमिश्नर मनीषा सक्सेना ने कहा कि नजफगढ़ देहात में कला व संस्कृति केंद्र की योजना पर काम चल रहा है। जिलाधिकारी अभिषेक देव ने कहा कि लोगों को जमीन की जो भी खरीद-फरोख्त करनी है, वे अपने कागजपत्र तैयार कर यहां अपना काम कराएं व फर्जीवाड़े से दूर रहें। इस मौके पर पालम 360 के प्रधान रणवीर सौलंकी, पूर्व चेयरमैन अमर¨सह ने अपने विचार रखे तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। नजफगढ़ गोशाला प्रधान बलजीत डागर, प्रधान भीम¨सह बेनिवाल, राजेंद्र ¨सह प्रधान, भाकियू अध्यक्ष विरेंद्र डागर, राव तुलाराम समिति के सचिव ओपी यादव, पूर्व समन्वयक चरण ¨सह यादव व ओमप्रकाश सहरावत के साथ-साथ 30 गांव व 200 कॉलोनियों के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी